Friday, January 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डअचानक डिलीट हो गया था Nora Fatehi का इंस्टाग्राम अकाउंट, चौंका देने...

अचानक डिलीट हो गया था Nora Fatehi का इंस्टाग्राम अकाउंट, चौंका देने वाली वजह आयी सामने

मुंबईः फिल्म अभिनेत्री नोरा फतेही का इंस्टाग्राम अकाउंट शुक्रवार को अचानक से ही डिलीट हो गया था, जिसके बाद फैंस उन्हें लेकर चिंतित थे। हर कोई यह जानना चाहता था कि आखिर नोरा ने अचानक से अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट क्यों किया। लेकिन अब इसकी असली वजह सामने आ गई है। दरअसल बीते दिन नोरा के इंस्टाग्राम अकाउंट को हैक करने की कोशिश की थी, जिसके बाद इंस्टग्राम की टीम ने नोरा का अकॉउंट डिलीट करके रिस्टोर कर दिया।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से गायब हुआ नोरा का इंस्टाग्राम अकाउंट फिर से बहाल होगया है। इस बारे में अभिनेत्री ने खुद इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए अपने फैंस को जानकारी दी। इंस्टाग्राम पर वापस लौटते ही अभिनेत्री ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘क्षमा करें दोस्तों! मेरे इंस्टाग्राम को हैक करने की कोशिश की गई थी। कोई सुबह से मेरे अकाउंट का एक्सेस हासिल करने की कोशिश कर रहा था। इस परेशानी को जल्द ही सुलझाने में मेरी मदद करने के लिए इंस्टाग्राम टीम का धन्यवाद।’

ये भी पढ़ें..अश्लील वीडियो देखकर 6 बच्चों ने 8 साल की बच्ची से डेढ़ माह तक किया दुष्कर्म, ऐसे हुआ खुलासा

नोरा के इस पोस्ट के सामने आने के बाद से फैंस को नोरा के अचानक से इंस्टाग्राम से गायब होने की वजह भी साफ हो गई। वहीं इंस्टाग्राम पर नोरा की वापसी से फैंस भी काफी खुश हैं। अपने डांस मूव्स और अभिनय के लिए मशहूर नोरा फतेही सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और उनकी फैन फॉलोइंग लाखों में हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें