मुंबईः हाल ही कोरोना संक्रमित हुईं बॉलीवुड की दिलबर गर्ल नोरा फतेही ने कोरोना से जंग जीत ली है और इसके लिए उन्होंने फैंस को शुक्रिया कहा है। नोरा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा-हैलो दोस्तों, आखिरकार मैं कोरोना निगेटिव आ गई हूं।
आप सभी की प्रार्थनाओं का शुक्रिया। जिन लोगों ने मुझे खूबसूरत मैसेज किए उनका धन्यवाद। मेरे लिए यह बहुत मुश्किल घड़ी रही। मैं काम पर जल्द ही वापसी करूंगी, क्योंकि उसके लिए पहले मुझे अपनी स्ट्रेंथ और एनर्जी वापस लानी होगी। इस नए साल में मैं मजबूती के साथ काम करना चाहती हूँ। आप सभी लोग सुरक्षित रहें। गौरतलब है, अभिनेत्री नोरा फतेही 28 दिसंबर को क्रोरोना संक्रमित हो गईं थी।
यह भी पढ़ें-कोरोना संकट के बीच उत्सव की रौनक बनाए रखने के लिए खोजी जा रही नई तरकीबें
हालांकि, इसकी जानकारी उन्होंने कोरोना संक्रमित की पुष्टि होने के दो दिन बाद यानी 30 दिसंबर को दी थी। इसके बाद से नोरा लगातार डॉक्टर्स के संपर्क में थी और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर रही थी। वहीं अब कोरोना निगेटिव होने से उनके तमाम चाहने वाले काफी खुश हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)