Noida: पारस टियारा सोसाइटी में बड़ा हादसा, 24वीं मंजिल से लिफ्ट गिरी, महिला की मौत

28

नोएडा: नोएडा के सेक्टर-137 स्थित पारस टियारा सोसायटी में बड़ा हादसा हो गया। यहां तार टूटने से लिफ्ट सीधे 24वीं मंजिल से गिरी और दो से तीन मंजिल नीचे जाकर रुक गई। जिससे लिफ्ट में मौजूद महिला को पैनिक अटैक आ गया और वह बेहोश हो गई।

सूचना मिलने पर लिफ्ट खोली गई। महिला को पास के फेलिक्स अस्पताल लाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना सेक्टर-142 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना शाम करीब सात बजे की है। महिला की उम्र करीब 75 साल बताई जा रही है।

सोसायटी निवासियों ने बताया कि महिला करीब एक साल से परिवार के साथ रह रही थी। वह रोजाना की तरह लिफ्ट से नीचे कॉमन एरिया में आ रही थीं। घटना को लेकर समाज के लोगों में आक्रोश है। लोगों ने बताया कि सोसायटी के टावर 24 की लिफ्ट पहले भी कई बार खराब हो चुकी है। इसे रखरखाव कार्यालय में कई बार पूरा किया जा चुका है। यहां 2,000 से ज्यादा फ्लैट हैं।

यह भी पढ़ें –साइबर फ्रॉड के पैसे से ऑनलाइन सामान मंगा कर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़

सोसायटी के लोगों ने कॉमन एरिया में जमकर हंगामा किया। बिल्डर और मेंटेनेंस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही अनुरक्षण कार्यालय को तत्काल डिजाइन देने को कहा गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

वही इस घटना के बाद से लोगों में दहशत है।  लोग सीढ़ियाँ चढ़कर अपने फ्लैट की ओर जा  रहे  हैं। सोसायटी निवासी अर्जुन ने बताया कि यहां स्टूडियो टावर में 600 से ज्यादा फ्लैट हैं। एक लिफ्ट खराब है केवल एक लिफ्ट काम कर रही है। इसमें बहुत दिक्कत है।