Monday, March 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशNoida पुलिस ने 8 बांग्लादेशी नागरिकों को किया गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज भी...

Noida पुलिस ने 8 बांग्लादेशी नागरिकों को किया गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज भी बरामद

Noida: भारत में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ दिल्ली-एनसीआर में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसके तहत दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा पुलिस अपने-अपने इलाकों में लगातार सर्च कर रही है। इस सर्च ऑपरेशन में अब तक कई बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से रहने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है।

Noida: गिरफ्तार लोगों की हुई पहचान

इस सिलसिले में नोएडा थाना सेक्टर 39 पुलिस ने स्थानीय खुफिया सूचना और गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गुरुवार को 8 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों की पहचान मोहम्मद फखरुद्दीन उर्फ ​​रोनी (20), रिहान (22), मोहम्मद मोमिन (23), मोहम्मद कमरुल (18), मोहम्मद कय्यूम उर्फ ​​रिपन (24), रविउल इस्लाम, (24), राशिल (19) और सोहेल राणा (20) के रूप में हुई है।

इन आरोपियों को पिलर नंबर 82, सलारपुर दादरी रोड से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से 6 फर्जी आधार कार्ड और एक फर्जी पैन कार्ड बरामद किया गया है। पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 336(3)/340(2) बीएनएस और 14(ए) विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई फर्जी दस्तावेजों के जरिए बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान के गंभीर मामलों में कड़ी निगरानी और सतर्कता का नतीजा है।

ये भी पढ़ेंः- India Got Latent: इंडियाज गॉट लेटेंट से जुड़ा विवाद, 10 से ज्यादा लोगों को समन जारी

अवैध तरीके से भारत आए कई बांग्लादेशी

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक लगातार इस तरह के अभियान चलाकर गौतमबुद्ध नगर जिले के अलग-अलग हिस्सों में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान की जा रही है और उन्हें गिरफ्तार कर वापस भेजने की तैयारी भी की जा रही है। पुलिस के मुताबिक अवैध तरीके से भारत आए ऐसे कई बांग्लादेशी हैं, जो यहां अपना आधार कार्ड बनवाकर अलग-अलग हिस्सों में रह रहे हैं और काम कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें