Wednesday, November 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMahadev APP Case में नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गैंगस्टर एक्ट में...

Mahadev APP Case में नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गैंगस्टर एक्ट में 18 पर दर्ज हुआ मुकदमा

Noida big action in Mahadev app case

Mahadev APP Case: नोएडा पुलिस ने इंटरनेशनल गेमिंग बेटिंग साइट (महादेव गेमिंग ऐप) के 18 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है। नोएडा पुलिस ने फरवरी माह में इस गिरोह का पर्दाफाश किया था। इससे संबंधित आरोपियों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इस मामले में यूपी के अलग-अलग शहरों से 18 लोगों को गिरफ्तार किया था। पकड़े जाने से पहले ये लोग महज डेढ़ महीने में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का लेनदेन कर चुके थे।

विविध सामग्री बरासद

पुलिस जांच में पता चला है कि इनका सरगना दुबई से यहां गेमिंग संचालित कर रहा है। यह मामला भी डी-कंपनी से जुड़ा है। पुलिस ने कब्जे से 12 लैपटॉप, 73 स्मार्ट फोन, 6 पासबुक, 19 चेक बुक, 90 एटीएम कार्ड, 58 सिम कार्ड, 1 बुकी ब्रीफकेस सूटकेस, 2 नेटवर्क राउटर, 6 पासपोर्ट, 17 सिक्के यूएई मुद्रा, 60 पहचान पत्र, आधार कार्ड बरामद किए। इसके अलावा पैन कार्ड, 2 लग्जरी कारें और 2 स्कूटी बरामद की। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महादेव बुक का मालिक सौरभ चंद्राकर है। भारत में उसका एक एजेंट वरुण और सचिन सोनी पूरा मामला देखते थे। इस मामले में 26 से ज्यादा बैंक खाते मिले हैं और 1.5 करोड़ रुपये की रकम भी जब्त की गई है।

यह भी पढ़ें-गौहाटी यूनिवर्सिटी का बड़ा फैसला, छात्राओं को मिली मासिक धर्म अवकाश की इजाजत

फर्जी बैंक खातों से अरबों रुपए के लेन देने की जानकारी मिली

ऑनलाइन गेम नोएडा के सेक्टर-108 के मकान नंबर डी-309 फ्लैट से संचालित किया जा रहा था। वेब डिजाइनिंग के काम के लिए यह घर 68 हजार रुपये प्रति माह के किराये पर लिया गया था। लोग अंदर-बाहर आते-जाते समय अपने दरवाज़े बंद कर लेते थे। दो महीने में 10 बैंकों के 26 फर्जी बैंक खातों से 4 अरब 5 करोड़ 91 लाख 90 हजार रुपये के लेनदेन की जानकारी मिली। यह पैसा दूसरे बैंक खातों में ट्रांसफर किया गया। बाकी 1 करोड़ 86 लाख रुपये से ज्यादा की रकम पुलिस ने फ्रीज कर दी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें