42 लाख के गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

0
64

नोएडा: नोएडा मादक पदार्थों की तस्करी का गढ़ बनता जा रहा है। देश के अलग-अलग हिस्सों से गांजा लाकर दिल्ली, हरियाणा और नोएडा में धड़ल्ले से सप्लाई किया जा रहा है। नारकोटिक्स टीम और कोतवाली फेस-2 पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। जबकि, उसका साथी भागने में सफल रहा

बता दें कि आरोपी कार में गांजा छुपाकर ले जा रहा था। आरोपी की निशानदेही पर गेझा गांव के गोदाम से एक क्विंटल गांजा बरामद किया गया. जब्त गांजे की कीमत बाजार में करीब 42 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतरराज्यीय गांजा तस्कर इंद्रजीत सेनापति उर्फ कालिया है। वह अपने साथी परितोष सरकार के साथ मिलकर आंध्र प्रदेश से गांजा लाकर दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करने का काम करता है। डीसीपी नोएडा सेंट्रल अनिल यादव ने बताया कि नारकोटिक्स टीम और थाना फेस टू पुलिस को अंतरराज्यीय गांजा तस्करों द्वारा मादक पदार्थ की बड़ी खेप सप्लाई किए जाने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस टीमें जेपी अंडरपास पर वाहनों की चेकिंग कर रही थीं।

यहां भी पढ़ें-UP को भाजपा सरकार ने बनाया पिछड़ा, बीमार और बदहालः अखिलेश यादव

इसी दौरान हाईवे की ओर से दो कारें तेज गति से आईं, रुकने का इशारा करने पर आगे वाली कार का चालक बैरियर के पास रुका, फिर दोनों कारों के चालक कार से उतरकर भागने का प्रयास करने लगे। जिसमें से इंद्रजीत सेनापति उर्फ ​​कालिया को मौके पर ही पकड़ लिया गया। पीछे से आ रही स्विफ्ट डिजायर का चालक पारितोष सरकार मौके पर गाड़ी छोड़कर भाग गया। डीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया कि दो कारों से दो क्विंटल 45 किलो गांजा बरामद किया गया। आरोपी इंद्रजीत सेनापति की निशानदेही पर गेझा गांव के गोदाम से एक क्विंटल गांजा बरामद किया गया। जब्त गांजे की कीमत बाजार में करीब 42 लाख रुपये बतायी गयी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)