Noida Encounter: यूपी की नोएडा पुलिस ने सौ से ज्यादा वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर संजय पहाड़िया को उसकी पत्नी रेखा पहाड़िया के साथ मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ दिल्ली-एनसीआर में सौ से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।
Noida Encounter: संजय पहाड़िया पुलिस पर की फायरिंग
डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि फेज-3 थाना पुलिस मामूरा चौक रोड पर बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक एसयूवी में सवार दो व्यक्ति दिखाई दिए। पुलिस ने कार चालक को गाड़ी रोकने का इशारा किया। लेकिन, वह नहीं रुका और मौका देखकर तेजी से भागने लगा। पुलिस टीम ने करीब एक किलोमीटर तक गाड़ी का पीछा किया। इसी बीच चालक कार लेकर सेक्टर-71 में छठ पूजा रोड की तरफ जाने लगा।
हालांकि, पुलिस टीम ने गाड़ी रोक ली। इसके बाद दोनों सवार कार से उतरकर भागने की कोशिश करने लगे और टीम पर फायरिंग भी की गई। इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल की पहचान दिल्ली निवासी संजय पहाड़िया के रूप में हुई है। उसके पास से एक पिस्टल और कार बरामद की गई है। संजय पहाड़िया को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
ये भी पढ़ेंः- प्रमोशन घोटाले में आरोपों से मंत्री आशीष पटेल नाराज, STF पर लगाये आरोप
Noida Encounter: आरोपियों की कार से पांच पेटी शराब बरामद
इस बीच, पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान एक महिला को भी गिरफ्तार किया है। महिला की पहचान रेखा पहाड़िया के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार महिला संजय पहाड़िया की पत्नी है। पुलिस ने बताया कि दोनों कार का इस्तेमाल चोरी का माल बेचने में करते थे। कार से पांच पेटी अवैध शराब और कुछ जेवरात बरामद किए गए हैं। दोनों से पूछताछ की जा रही है।