ग्रेटर नोएडा: सूरजपुर थाना क्षेत्र में एक नवंबर को आलोक सिंह की बेरहमी से हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त ट्रेलर (वाहन) भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक आलोक सिंह और आरोपी सर्वेश यादव दोनों अपने पैतृक गांव के पड़ोसी हैं। आरोपी रिंकू उर्फ भूपेन्द्र सिंह सर्वेश की बुआ का बेटा है।
पति ने की थी सर्वेश की पिटाई
सर्वेश के मृतक आलोक सिंह की पत्नी से अवैध संबंध थे और पिछले 3-4 महीने से आलोक की पत्नी दूसरे व्यक्ति रवि के करीब हो गयी थी। जिसके बाद महिला सर्वेश से कतराने लगी। जिसके चलते कुछ दिन पहले मृतक आलोक सिंह और रवि ने मिलकर सर्वेश की पिटाई कर दी थी। जिससे मोहल्ले में सर्वेश की बेइज्जती हुई। सर्वेश अपने अपमान का बदला लेना चाहता था और मौके की तलाश में था। 29 अक्टूबर को सर्वेश अपने साथी/रिश्तेदार रिंकू उर्फ भूपेन्द्र सिंह के साथ बदला लेने के लिए रवि की तलाश कर रहा था।
यह भी पढ़ें-दिल्ली में स्मॉग टावर बंद करने पर विवाद, गोपाल राय ने DPCC को ठहराया जिम्मेदार
सिर पर किए कई वार
वहीं, जब रवि नहीं मिला तो सर्वेश और रिंकू उर्फ भूपेन्द्र सिंह ने आलोक सिंह से बदला लेने की ठान ली। जब आलोक सिंह कंपनी से बाहर आया तो सर्वेश और रिंकू उसे अपने साथ ट्रेलर के केबिन में ले गए। सर्वेश और रिंकू ने मिलकर आलोक सिंह की पिटाई की और टायर के लीवर से आलोक के सिर पर वार किया और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
शव को छुपाने और रवि को फंसाने के लिए मृतक आलोक के शव को ग्रेटर नोएडा की मिगसन ग्रीन सोसायटी की ग्रीन बेल्ट में फेंक दिया गया ताकि हत्या का शक रवि पर जाए। इस मामले में सूरजपुर थाना पुलिस ने 30 अक्टूबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी। 1 नवंबर को मृतक आलोक सिंह का शव मिगसन ग्रीन सोसायटी के पास ग्रीन बेल्ट से बरामद हुआ था। पुलिस ने मामले की जांच की तो आरोपी सर्वेश और रिंकू को सूरजपुर थाने की पुलिस ने पैरामाउंट अंडरपास से गिरफ्तार कर लिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)