Sunday, November 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशNoida Crime : नोएडा में शर्मनाक घटना, व्यापारी को निर्वस्त्र घुमाया

Noida Crime : नोएडा में शर्मनाक घटना, व्यापारी को निर्वस्त्र घुमाया

palghar-live-in-partner-murdered

नोएडा: नोएडा से मानवता को शर्मसार कर देने वाला एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक एजेंट ने 3 हजार रुपये का कर्ज को लेकर व्यापारी को निर्वस्त्र कर फल मंडी में घुमाया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। जिसके बाद प्रशासन ने आढ़ती के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसका लाइसेंस रद्द कर दिया।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

जानकारी के मुताबिक, नोएडा के थाना फेस 2 क्षेत्र के मंडी का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक शख्स को नंगा कर बाजार में घुमाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर उसका वीडियो भी बनाया जा रहा था। इस शख्स पर लहसुन के 3 हजार रुपये बकाया थे। बकाया न चुकाने पर कुछ लोगों ने उसकी पिटाई की और उसे नंगा कर बाजार में घुमाया। इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट ने कार्रवाई करते हुए आढ़ती का लाइसेंस रद्द कर दिया है। फेज-2 में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस को दी शिकायत में अमित ने बताया कि वह फेज-2 मार्केट में ठेले पर लहसुन बेचता है। उसने एक माह पहले सुंदर से 5600 रुपये उधार लिए थे। मंगलवार को अमित सुंदर से मिला और 2500 रुपये लौटा दिए। बाकी पैसे बाद में देने का अनुरोध किया।

यह भी पढ़ें-निजी स्कूल में घुसकर युवक पर किया चाकुओं से हमला, सीसीटीवी में कैद हुई…

मामले को लेकर व्यापारियों में आक्रोश

इस बात से सुंदर काफी नाराज हो गए। उसने मुनीम और दो मजदूरों को बुलाया और चारों ने उसे दुकान में बंद कर दिया, नंगा कर दिया, लाठियों से पीटा, गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। फेस-2 थाना प्रभारी विंध्याचल तिवारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी सुंदर, कमीशन एजेंट, मुनीम और दो मजदूरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं, वीडियो की भी जांच की जा रही है। फिलहाल आरोपी फरार है। जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जायेगी। इस मामले को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि फेज-2 के फूल मार्केट में सरस्वती ट्रेडिंग कंपनी है। कंपनी सुंदर की है। वह काफी समय से फेज-2 में अपनी दुकान चला रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही उसका लाइसेंस रद्द कर दिया गया। इस घटना के बाद खुदरा व्यापारियों में आक्रोश है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें