Noida: यूपी के गाजियाबाद के बाद अब गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) जिले में भी 12वीं तक के सभी स्कूल 2 अगस्त तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने तीन दिन तक स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं। नोएडा प्रशासन ने कावड़ यात्रा और जलाभिषेक को देखते हुए यह फैसला लिया है। हालांकि ऑनलाइन कक्षाएं संचालित होंगी। जिला प्रशासन की ओर से 2 अगस्त को श्रावण मास की शिवरात्रि का स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
31 जुलाई से 2 अगस्त तक बंद रहें गे स्कूल
जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश में कहा कि 31 जुलाई से 1 अगस्त तक 12वीं की सभी सरकारी और निजी स्कूल की कक्षाएं भौतिक रूप से संचालित नहीं होंगी। 2 अगस्त को स्थानीय अवकाश रहेगा। कुल मिलाकर तीन दिन स्कूल बंद रहेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है, ‘कावड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जिले के सभी उच्च शिक्षण संस्थान/विश्वविद्यालय 31 जुलाई से 1 अगस्त तक भौतिक रूप से संचालित नहीं होंगे। 2 अगस्त को श्रावण मास की शिवरात्रि पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
ये भी पढ़ेंः- Love Jihad पर योगी सरकार सख्त, अब दोषी को होगी ताउम्र जेल ! विधानसभा में बिल पेश
गाजियाबाद समेत कई जिलों में स्कूल बंद रहेंगे
कल गाजियाबाद जिला प्रशासन ने 31 जुलाई से 2 अगस्त तक कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया था। कांवड़ यात्रा को देखते हुए गाजियाबाद के कई इलाकों में रूट डायवर्जन भी किया गया है। इसके अलावा हापुड़, मेरठ, वाराणसी,मुजफ्फरनगर और सहारनपुर जिला प्रशासन ने भी कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए 2 अगस्त तक सभी स्कूल बंद कर दिए हैं।