Home उत्तर प्रदेश Noida: मेट्रो स्टेशन पर तमंचा लेकर पहुंचा युवक, पुलिस ने दर्ज किया...

Noida: मेट्रो स्टेशन पर तमंचा लेकर पहुंचा युवक, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

noida-metro-station

नोएडा: नोएडा (Noida) के मेट्रो स्टेशन पर एक युवक तमंचा लेकर पहुंच गया। उसे मेट्रो स्टेशन पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने हिरासत में लेकर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस अब इस युवक का पुराना रिकॉर्ड खंगाल रही है। घटना रविवार रात की है।

मिली जानकारी के मुताबिक, नोएडा (Noida) कोतवाली सेक्टर-49 क्षेत्र के सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन पर रविवार रात एक युवक तमंचा लेकर पहुंच गया। जांच के दौरान CISF (Central Industrial Security Force) के उपनिरीक्षक ने तमंचा बरामद कर लिया। आरोपी पर अवैध हथियार रखने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।

मेरठ का रहने वाला है आरोपी

युवक ने बताया कि वह गलती से तमंचा अपने साथ ले आया था। उसका इरादा कोई वारदात करने का नहीं था। CISF के उप निरीक्षक नीरज कुशवाह की ओर से एफआईआर दर्ज करवाई गई है। दर्ज एफआईआर के मुताबिक रविवार शाम वह सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे थे। देर शाम करीब आठ बजकर 23 मिनट पर एक यात्री आया, उसने बताया कि उसके पास तमंचा है। आरोपी ने अपना नाम मुनव्वर और मेरठ की जाकिर कालोनी का निवासी बताया है।

ये भी पढ़ें..पूर्वी दिल्ली के इलाकों का LG ने किया दौरा, तत्काल सफाई…

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संदीप चौधरी का कहना है कि आरोपी के खिलाफ अवैध हथियार रखने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है कि वह तमंचा कहां से लाया था, तमंचा लेकर कहां जा रहा था, उसका इरादा कोई वारदात करने का था या नहीं। इसके अलावा युवक का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version