छत्तीसगढ़

भाजपा ने छत्तीसगढ़ सरकार पर लगाया नैनो खाद घोटाले का आरोप

रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा प्रभारी संदीप शर्मा ने थोक में तरल नैनो खाद (nano urea) की खरीद पर रविवार की देर शाम को प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस की राज्य सरकार बर्मी कम्पोस्ट घोटाला करने के साथ ही नैनो खाद (nano urea) घोटाला करने पर आमादा है। मोर्चा प्रभारी संदीप शर्मा ने कहा कि दो जुलाई को ही कृषि विभाग ने बयान जारी कर बताया है कि हमें जितना यूरिया चाहिए (6.50 लाख टन) उसका 80% अर्थात 5.26 लाख टन का भंडारण हो चुका और 3.18 लाख टन वितरण भी हो चुका।

अर्थात जब पर्याप्त यूरिया है तो नैनो यूरिया के लिए टेंडर की क्या आवश्यकता? नई खाद पर प्रदेश का किसान कितना भरोसा कर सकते हैं?

ये भी पढ़ें..Corona Update: देश में कोरोना वायरस के 16 हजार से ज्यादा...

शर्मा ने आगे कहा कि मुनाफाखोरी को बढ़ावा देने के लिए कांग्रेस सरकार ने रासायनिक खाद की कृत्रिम कमी पैदा की। वर्मी कम्पोस्ट जैविक खाद के नाम पर किसानों को गोबर में माटी मिलाकर टिकाने का पाप किया। इसमें भी भ्रष्टाचार में शायद कुछ कसर रह गई तो नैनो (nano urea) पर राज्य का खजाना लुटाया जा रहा है।

भाजपा किसान मोर्चा प्रभारी संदीप शर्मा ने कहा कि रासायनिक खाद की कोई कमी नहीं है। सुनियोजित तरीके से कमी प्रचारित की गई ताकि कांग्रेस सरकार भारी मात्रा में नैनो खाद (nano urea) खरीदकर एक और घोटाला का रास्ता बना सके। कमीशन खाने के लिए किसानों को खाद संकट में डाला गया है। यह सरकार समय पर खाद का उठाव नहीं करती। नींद में गाफिल रहती है और हर साल बहानेबाजी करके किसानों का संकट बढ़ाती है। किसानों को धोखा देने वाली कांग्रेस जब से छत्तीसगढ़ की सत्ता में आई है, किसानों के दुर्दिन आ गए हैं। इस सरकार के कृषि मंत्री खाद संकट के लिए जिम्मेदार हैं और उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…