सीएम शिवराज बोले- मध्य प्रदेश की धरती पर कोई गरीब बिना पक्की छत के नहीं रहेगा

155

धारः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को मिशन ग्रामोदय के तहत धार जिले में आयोजित भव्य समारोह में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत नवनिर्मित एक लाख 25 हजार आवासों में हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया। कार्यक्रम में 477.40 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं आपको फिर विश्वास दिलाता हूं कि मध्यप्रदेश की धरती पर कोई गरीब बिना पक्की छत के नहीं रहेगा, सबके मकान बनाए जाएंगे। यही मिशन ग्रामोदय है। गांव में रहने वाले भाई-बहनों की बुनियादी जरूरतें पूरी करने का यह अभियान जारी रहेगा। कार्यक्रम में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्रामीणों को विकास की सौगात देने धार पहुंचे, जहां जिले की बहनों ने बाघ प्रिंट के वस्त्र, तुलसी का पौधा और काश्तकार भाइयों ने जैविक उत्पादों की टोकरी भेंट कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। धार में आयोजित कार्यक्रम में सवा लाख ग्रामीण परिवारों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने गृह प्रवेश कराया। इन आवासों के निर्माण में 1,562 करोड़ रूपये की लागत आई है। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के पांच लाख हितग्राहियों को दो हजार करोड़ रुपये की राशि देने की प्रक्रिया की शुरुआत की गई। इसी के साथ उन्होंने 6,000 सामुदायिक स्वच्छता परिसरों, 2,000 शांतिधामों का लोकार्पण किया।

धार में आयोजित मिशन ग्रामोदय कार्यक्रम का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कन्यापूजन और दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज का दिन आनंद का दिन है। मेरे सवा लाख गरीब भाई-बहनों का आज नए घर में प्रवेश हो रहा है। मैं आप सभी को बधाई देता हूं। कोविड-19 काल में हमने एक साल में 3 लाख गरीबों के मकान बनाकर तैयार किए हैं।

मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि धार में सर्व सुविधायुक्त बस स्टैण्ड बनाया जाएगा, पीथमपुर में कॉलेज बिल्डिंग बनेगी। धार की और भी मांगों पर विचार करके फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 26 लाख घरों में इसी साल 31 मार्च तक नल कनेक्शन दिया जाएगा और आने वाले तीन साल में एक करोड़ दो लाख घरों में नल कनेक्शन से शुद्ध पीने के पानी की व्यवस्था कर देंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना में मध्यप्रदेश देश में नंबर-1 है। आज मैं मध्यप्रदेश की अपनी बहनों को कहना चाहता हूं तीन साल के अंदर हर गांव में पीने का पानी पाइपलाइन बिछाकर घर में नल लगाकर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि किसान भाइयों को फसल बीमा का पूरा पैसा दिलवाया जायेगा। जितना नुकसान हुआ है, पूरी भरपाई होगी। यदि खरीफ की फसल का कर्जा किसान भाई 28 मार्च तक जमा नहीं कर पा रहे हैं तो इसकी तारीख भी बढ़ाई जाएगी। स्व-सहायता समूहों की हर बहन को कम से कम 10 हजार रुपये की आमदनी हो, यह हमारा संकल्प है। उनके लिए हर माह पैसा देने की व्यवस्था कर रहे हैं। अब स्व-सहायता समूहों को बैंक लिंकेज से दिया जाने वाला पैसा केवल 2 प्रतिशत ब्याज पर दिया जाएगा। ब्याज का बाकी पैसा मध्य प्रदेश सरकार भरेगी।

किसान भाइयों, 23 मार्च को फसल नुकसान की राहत राशि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के 2,000 करोड़ रुपये किसानों के खातों में डाले जाएंगे। उन्होंने कहा कि 1 लाख 20 हजार करोड़ रुपया विभिन्न योजनाओं को मिलाकर गरीब के खाते में आया है। यही तो ग्रामोदय है, गरीब का उदय है।

यह भी पढ़ेंः-लोकायुक्त की कार्रवाई, 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार

कार्यक्रम में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत सवा लाख आवासों का गृह प्रवेश आज मध्यप्रदेश में संपन्न हो रहा है। गरीब भाई-बहनों को ये घर दिए जा रहे हैं। ये उनके जीवन का सुखद क्षण हैं, मैं उन्हें बहुत-बहुत बधाई देता हूं।