Saturday, December 14, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डलगातार 10वीं बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं, GDP विकास दर...

लगातार 10वीं बार ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं, GDP विकास दर 7.8 प्रतिशत रहने का अनुमान

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (GDP) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने नीतिगत ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला किया है। समिति ने एक बार फिर रेपो रेट को 4 प्रतिशत पर बनाए रखने का फैसला लिया है। इसी तरह रिवर्स रेपो रेट में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। मौद्रिक नीति समिति ने इसे पहले की तरह ही 3.35 प्रतिशत के स्तर पर बरकरार रखा गया है। मौद्रिक नीति समिति की बैठक में GDP विकास दर के 7.8 प्रतिशत तक रहने और 2022-23 की दूसरी छमाही में महंगाई दर में कमी आने की भी उम्मीद जताई गई है।

ये भी पढ़ें..सीएम योगी बोले- भाजपा सरकार के लिए ‘लोक-कल्याण’ ही प्रतिज्ञा

आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति के सामने देश की आर्थिक वृद्धि की रफ्तार को बढ़ाने के साथ ही लगातार बढ़ रही महंगाई को भी काबू करने की बड़ी चुनौती थी। आर्थिक वृद्धि की रफ्तार बढ़ाने से महंगाई के और बढ़ने का खतरा भी मौद्रिक नीति समिति के सामने था। ऐसे में माना जा रहा है कि मौद्रिक नीति समिति ने आर्थिक विकास को तरजीह देने की जगह तात्कालिक तौर पर महंगाई पर काबू पाने को प्राथमिकता दी है। इसी वजह से लगातार दसवीं बार नीतिगत ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला लिया गया है।

8 फरवरी से शुरू हुई आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक के बाद आज आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बैठक में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 में भारत की जीडीपी विकास दर 7.8 प्रतिशत रह सकती है। इसके साथ ही आरबीआई ने 2021-22 के दौरान खुदरा महंगाई दर के 5.3 प्रतिशत के स्तर पर रहने का अनुमान लगाया है। वहीं 2022-23 के दौरान मुद्रास्फीति की दर 4.5 प्रतिशत तक रहने की उम्मीद जताई गई है।

आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक में 2022-23 में जीडीपी की वास्तविक विकास दर के 7.8 प्रतिशत पर रहने का अनुमान जताया गया। बैठक में इस बात की उम्मीद भी जताई गई कि 2022-23 की दूसरी छमाही यानी तीसरी तिमाही की अंत से लेकर चौथी तिमाही के शुरुआत में महंगाई में कमी आएगी। जिससे चौथी तिमाही के महंगाई दर के आंकड़े भी घटेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें