Bihar Politics: बिहार में जारी सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को बक्सर पहुंचे और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के साथ बाबा ब्रह्मेश्वर स्थान मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान परिसर में बाबा ब्रह्मेश्वर स्थान मंदिर के विकास कार्य चरण-1 का उद्घाटन और विकास कार्य चरण-2 का अनावरण एवं शिलान्यास किया गया।
मुख्यमंत्री ने बाबा ब्रह्मेश्वर स्थान मंदिर में पूजा-अर्चना की और राज्य की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने मंदिर का दौरा किया और मंदिर परिसर के बगल में स्थित तालाब का भी दौरा किया।
करोड़ों के सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन
बताया गया कि 9 करोड़ 58 लाख रुपये की लागत से बाबा ब्रह्मेश्वर स्थान मंदिर परिसर के विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य का उद्घाटन किया गया है। उद्घाटन कार्यक्रम के साथ ही बाबा ब्रह्मेश्वर स्थान मंदिर के दूसरे चरण के विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया है, जिसकी लागत 2 करोड़ 17 लाख रुपये है।
इन कार्यों के पूरा होने से मंदिर की सुंदरता बढ़ेगी और भक्तों को काफी सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर का प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। इस मौके पर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, रांची हाईकोर्ट के जज एसएन पाठक, पूर्व मंत्री संतोष कुमार निराला समेत कई लोग मौजूद थे।