Home छत्तीसगढ़ CG: रामलला के दर्शन को इस दिन से चलेगी आस्था ट्रेन, सीएम...

CG: रामलला के दर्शन को इस दिन से चलेगी आस्था ट्रेन, सीएम दिखाएंगे हरी झंडी

CG News: छत्तीसगढ़ के लोगों को रामलला के दर्शन कराने के लिए पहली आस्था ट्रेन 7 फरवरी को अयोध्या के लिए रवाना होगी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इसे हरी झंडी दिखाएंगे, जिसके बाद दूसरे चरण की ट्रेन 29 फरवरी को रवाना होगी।

बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए अयोध्या ले जाने का वादा किया था। इसके लिए केंद्र सरकार के सहयोग से ‘श्री रामलला दर्शन योजना’ शुरू की गई है। पहले चरण में 55 वर्ष से अधिक उम्र के यात्रियों को सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इसके बाद अन्य वर्ग के लोगों को जगह दी जाएगी। छत्तीसगढ़ के विभिन्न शहरों से अयोध्या तक चलने वाली आस्था स्पेशल ट्रेन में सुविधाएं भी खास होंगी। यात्रा के दौरान उन्हें भोजन के साथ चाय भी दी जाएगी। इसके अलावा डॉक्टरों की भी तैनाती की जायेगी। अगर कोई यात्री बीमार है तो ट्रेन में ही इलाज की सुविधा मिलेगी।

यात्रा के लिए कराना होगा रजिस्ट्रेशन

राज्य सरकार की ओर से आस्था स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इसकी घोषणा पहले ही कर दी गई थी। यात्रा करने के लिए लोगों को पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद बोगी के हिसाब से यात्रियों की बुकिंग होगी। टिकट बनाने की जिम्मेदारी आईआरसीटीसी को दी गई है। यात्रा की बुकिंग प्रस्थान और वापसी के लिए एक साथ की जाएगी। अयोध्या पहुंचने पर वहां के स्थानीय लोग यात्रियों का स्वागत करेंगे। स्वागत के बाद उन्हें उस स्थान पर ले जाया जाएगा, जहां उनके रहने की व्यवस्था की गई है। बस से दर्शन कराएंगे और वापस अयोध्या रेलवे स्टेशन छोड़ देंगे। इसके बाद वह वापस लौट जायेंगे।

ये भी पढ़ें: Ayodhya: रामलला के दर्शन करने पहुंचे हनुमान जी, देखकर चौके लोग

यात्रियों को मिलेंगी सुविधाएं

आस्था स्पेशल ट्रेन में बुकिंग कराकर अयोध्या जाने वालों के लिए 1200 रुपये किराया तय किया गया है। इस किराये में भोजन, चाय और अन्य सुविधाएं शामिल होंगी। आस्था स्पेशल ट्रेन से अयोध्या जाने के लिए बीजेपी के जिला और मंडल अध्यक्ष के पास रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन देना होगा। रजिस्ट्रेशन के दौरान संबंधित यात्री का नाम, मोबाइल नंबर और आधार कार्ड की फोटोकॉपी देनी होगी। इसके अलावा परिवार के किसी अन्य सदस्य का मोबाइल नंबर और उनका आधार कार्ड देना अनिवार्य है। इस सामान के लिए एक स्टीकर भी दिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन के लिए 10 फरवरी तक का समय तय किया गया है।

इन तारीखों में चलेगी आस्था स्पेशल ट्रेन

– 4 फरवरी को दुर्ग से
– 7 और 28 फरवरी को दुर्ग से
– 14 फरवरी को रायपुर से
– 18 फरवरी को बिलासपुर से

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version