नई दिल्लीः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar), उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ विपक्ष को एकजुट करने के मुद्दे पर मुलाकात की। इस दौरान जदयू अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद रहे। इस मुलाकात के बाद संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि इसका मकसद विपक्ष को एकजुट करना और साथ मिलकर चुनाव लड़ना था। इस दौरान बहुत से मुद्दों पर चर्चा की गई और निर्णय लिया गया है।
वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने कहा कि विपक्ष को एकजुट करने की कवायद के तहत आज की यह मुलाकात हुई। हम देश भर के विपक्षी दलों को एकजुट करेंगे और उन्हें साथ लेकर चलेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हमने एक ऐसी प्रक्रिया शुरू की है जिसके तहत ज्यादा से ज्यादा पार्टियों को विपक्षी एकता के दायरे में लाया जाएगा. हम देश में एक जैसी विचारधारा, सोच विकसित करेंगे और अपनी विचारधारा की लड़ाई मिलकर लड़ेंगे। हम सब मिलकर देश में संस्थानों पर हमले से लड़ेंगे।
गौरतलब है कि नीतीश कुमार पहले से भी कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी एकता के पक्ष में रहे हैं। कुछ समय पहले ही उन्होंने कहा था कि अगर कांग्रेस चाहे तो क्षेत्रीय दलों के साथ मिलकर अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा को 100 सीटों से नीचे रोका जा सकता है। इसस पहले मंगलवार को नीतीश कुमार ने दिल्ली में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से भी मुलाकात की थी। इस दौरान दोनों नेताओं ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की थी।पिछले साल अगस्त में एनडीए छोड़कर फिर से महागठबंधन में शामिल हुए नीतीश कुमार देश में विपक्षी एकता बनाने में अपनी भूमिका निभाने में सक्रिय नजर आ रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)