Featured राजनीति

दिल्ली से लौटे नीतीश कुमार, बोले- तगड़ी होगी लोकसभा चुनाव 2024 की लड़ाई

  nitish-kumar-phulpur पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को दिल्ली से लौटने के बाद पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में कड़ी टक्कर होगी। यह देशहित में बहुत अच्छा होगा। उन्होंने बताया कि वह दिल्ली में डॉक्टर से आंख का चेकअप कराने गये थे। डेढ़-दो साल पहले आंख का ऑपरेशन हुआ था। बीच-बीच में आंखों का चेकअप भी कराना पड़ता है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात से जुड़े सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम विपक्षी दलों के नेताओं से बात करते रहते हैं। हम किसी नेता से बात करने दिल्ली नहीं गये थे। इसी महीने 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में विपक्षी दलों की बैठक होगी। हम इस बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई जाएंगे। जेडीयू को लेकर प्रशांत किशोर के बयान पर कहा कि हम इस पर ध्यान नहीं देते। कौन क्या कहता है, इससे हमें क्या लेना-देना? आप लोगों को तब पता चलेगा जब आप जनता से पूछेंगे। बिहार में आपराधिक घटनाओं से जुड़े सवाल पर नीतीश ने कहा कि बिहार में आपराधिक घटनाएं बहुत कम हैं। आप लोग इस आंकड़े को देखिए। कुछ लोग बिना मतलब ऐसी बातें कहते रहते हैं। उन्होंने मीडिया पर कब्ज़ा कर लिया है। मीडिया में एक तरफा खबरें आती रहती हैं। हमें मीडिया में बोलने की इजाजत नहीं है। यह भी पढ़ेंः-Weather update: अगले 24 से 48 घंटे में शुरू हो सकती है तेज बारिश, इन जिलों में अलर्ट उन्होंने कहा कि बुधवार को अटल बिहारी बाजपेयी की पुण्य तिथि पर हम दिल्ली स्थित उनकी समाधि पर गये और उन्हें श्रद्धांजलि दी। अटल से हमारा पुराना रिश्ता रहा है। वे हमें बहुत मानते थे। हमने संसद में कहा था कि अटल बिहारी वाजपेयी देश के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे। इसके बाद वह पूरे कार्यकाल के लिए देश के प्रधानमंत्री बने। अटल ने देश के लिए बहुत बड़ा काम किया। हम उनके साथ अपने रिश्ते को कभी नहीं भूल सकते।' जब मैंने पहली बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तो उस समारोह में वे पटना आये थे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)