Wednesday, April 2, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेश2024 में UP की इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं नीतीश...

2024 में UP की इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं नीतीश कुमार, भगवा किले पर करेंगे प्रहार

nitish-kumar-phulpur

लखनऊः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के यूपी की फूलपुर लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चाएं आम हो गई हैं। नीतीश कुमार के लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड के मीडिया प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष और प्रवक्ता भी कर रहे हैं। माना जा रहा है कि नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश में कुर्मी वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए चुनावी दांव लगा सकते हैं।

जनता दल यूनाइटेड के संयोजक और उत्तर प्रदेश के प्रभारी सत्येन्द्र पटेल के एक बयान में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उत्तर प्रदेश से लोकसभा चुनाव लड़ने की पुष्टि की गई है। वहीं, उत्तर प्रदेश में नीतीश कुमार के चुनाव लड़ने की तैयारी पर जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता केके त्रिपाठी ने भी अपने बयान में कहा कि जौनपुर, प्रतापगढ़, अंबेडकर नगर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर कराए गए सर्वे के बाद नीतीश कुमार ने फूलपुर लोकसभा के लिए नामांकित किया गया है। उत्तर प्रदेश इकाई इस सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।

बिहार की सियासी जमीन से दूर उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ने की चर्चा के बीच जनता दल यूनाइटेड के बड़े चेहरों ने इसे चुनावी दांव करार दिया है। वहीं, नीतीश कुमार भी कुर्मी महासभा का बड़ा चेहरा माने जाते हैं और उत्तर प्रदेश में कुर्मी महासभा का काम देखने वाले पदाधिकारियों के मुताबिक, जब नीतीश कुमार बिहार से उत्तर प्रदेश आएंगे तो उनका स्वागत किया जाएगा। कुर्मी महासभा के नेता स्वर्गीय सोनेलाल पटेल की मृत्यु के बाद देवेन्द्र कुमार पटेल, राजकुमार पटेल, उनके परिवार के सदस्य कृष्णा पटेल और अनुप्रिया पटेल को कुर्मी समाज ने अपना नेता बनाया था। जो उत्तर प्रदेश के ही रहने वाले हैं। अगर कोई नेता बाहर से आएगा तो उसके कुर्मी समाज को कितना फायदा होगा ये तो वक्त ही बताएगा।

ये भी पढ़ें..सुप्रीम कोर्ट से राहुल को मिली राहत पर बोली कांग्रेस- नफरत…

फूलपुर लोकसभा सीट का समीकरण

फूलपुर लोकसभा सीट के समीकरण को समझा जाए तो यह कुर्मी मतदाताओं के निर्णायक वोटों वाली लोकसभा सीट है। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी के टिकट पर यहां से एकतरफा चुनाव जीता था। साल 2018 में इस सीट पर उपचुनाव हुआ और बीजेपी ये सीट हार गई। यहां कुर्मी नेता नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल सपा के टिकट पर चुनाव जीते। साल 2019 में बीजेपी की लहर में ये सीट फिर से बीजेपी के पास आ गई और केशरी देवी पटेल यहां से चुनाव जीतीं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें