Nitish controversial statement: विवादित बयान पर नीतीश ने सदन में मांगी माफी, बीजेपी आक्रामक

45

Nitish Kumar apologized for his statement on population control

Nitish controversial statement: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को विधानसभा में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर दिए अपने बयान पर माफी मांगी। मुख्यमंत्री ने बुधवार को यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि अगर मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।

CM नीतीश ने बयान पर दिया जवाब

मैंने ये बयान किसी को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं दिया, अगर किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं उसके लिए माफी मांगता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं अपने शब्द वापस लेता हूं। मेरा इरादा किसी को ठेस पहुंचाना नहीं था। उन्होंने कहा कि मेरा कहना था कि यदि लड़किया साक्षर होंगी तो प्रजनन दर में कमी की जा सकती है। उन्होंने आगे कहा कि हमने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए बराबर काम किया है। उन्होंने आंकड़ों के जरिए यह भी कहा कि बिहार में लड़कियों को पढ़ाकर प्रजनन दर को कम किया गया है।

यह भी पढ़ें-Bengal School Job Scam: अभिषेक बनर्जी को फिर ईडी का समन, TMC ने राजनीतिक बदला दिया करार

सदन में क्या बोले थे नीतीश

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं अपने बयान के लिए माफी मांगता हूं, मैं अपने बयान की निंदा करता हूं। गौरतलब है कि मंगलवार को नीतीश ने सदन में जनसंख्या नियंत्रण में पुरुष-महिला संबंध को लेकर बयान दिया था, जिसकी सभी निंदा कर रहे हैं। इसे लेकर बीजेपी आक्रामक हो गई है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी महिलाओं को लेकर नीतीश कुमार की टिप्पणी की निंदा की थी और मुख्यमंत्री से माफी मांगने को कहा था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)