Friday, January 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशनिशंक ने की कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आयुर्वेद अपनाने की अपील,...

निशंक ने की कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आयुर्वेद अपनाने की अपील, बोले- विश्व ने माना इसका लोहा

नई दिल्लीः केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं हरिद्वार से लोकसभा सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने शनिवार को कहा कि भारत में निर्मित कोवैक्सीन एवं कोविशील्ड को कोविड-19 से लड़ने में सबसे कारगर बताया गया है। इसके साथ ही रोग निवारण एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता हासिल करने के लिए हमें अपने आयुर्वेद को भी अपनाना चाहिए जिसका लोहा पूरे विश्व ने माना है।

निशंक ने योग गुरु बाबा रामदेव की पतंजलि योगपीठ द्वारा हरिद्वार में 2,500 कोरोना पीड़ितों को मुफ्त में कोरोनिल किट वितरित करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ये किट उन मरीजों को दी गई है जो घर पर रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं। सभी मरीजों के चल रहे उपचार के साथ कोरोनिल किट में दी गई आयुर्वेदि औषधियों का सेवन करने की सलाह दी गई है ताकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़े। उल्लेखनीय है कि योग गुरु बाबा रामदेव ने पिछले वर्ष जून में कोरोनिल किट लांच की थी और बताया था कि इसके सेवन से लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है जिससे कोरोना जैसी महामारी से लड़ने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ेंः-सीएम तीरथ सिंह रावत बोले-प्रदेश में ऑक्सीजन व दवाओं की कमी नहीं

निशंक ने कहा, “देश के डॉक्टर, वैज्ञानिक एवं दवाई बनाने वाली सभी कंपनियां अपनी अपनी तरह से इस महामारी से लड़ने का प्रयास कर रही हैं। जहां एक तरफ डॉक्टर लगातार मरीजों की देखरेख एवं सेवा कर रहे हैं वहीं वैज्ञानिकों एवं दवा बनाने वाली कंपनियों ने बेहद कम समय में वैक्सीन बना कर बड़ी राहत प्रदान की है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें