नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में सोमवार को यहां वस्तु एवं सेवा कर (GST) परिषद की 54वीं बैठक शुरू हो गई है। बैठक में जीवन और स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम पर जीएसटी दरों में कमी समेत कई अन्य वस्तुओं की दरों में बदलाव की संभावना है। जीएसटी परिषद ने ‘एक्स’ पोस्ट पर जारी बयान में कहा कि जीएसटी परिषद की 54वीं बैठक नई दिल्ली में चल रही है।
इन विषयों पर हो सकती है चर्चा
इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) कर रही हैं। परिषद के मुताबिक इस बैठक में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्रियों के साथ ही वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं।
गौरतलब है कि जीएसटी परिषद की बैठक में बीमा प्रीमियम पर कराधान, दरों को युक्तिसंगत बनाने के लिए मंत्रियों के समूह (GOM) के सुझाव और ऑनलाइन गेमिंग राजस्व पर स्थिति रिपोर्ट समेत विभिन्न विषयों पर चर्चा होने की उम्मीद है। इसके अलावा फिटमेंट कमेटी द्वारा जीवन, स्वास्थ्य और पुनर्बीमा प्रीमियम पर लगाए गए जीएसटी और इसके राजस्व निहितार्थ पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने की भी उम्मीद है।
इस साल जून में परिषद की 53वीं बैठक हुई थी। बैठक में जीएसटी परिषद ने सभी प्रकार के स्टील, लोहा और एल्युमीनियम दूध के डिब्बों पर 12% जीएसटी की एक समान दर की सिफारिश की थी। इसके अलावा परिषद ने आम लोगों के लिए भारतीय रेलवे की सेवाओं पर भी जीएसटी न लगाने की सिफारिश की थी।
यह भी पढ़ेंः-LPG Price Hike: गैस सिलेंडर फिर हुआ महंगा, जानें कितने बढ़े दाम
क्या क्रेडिट-डेबिट कार्ड से भुगतान महंगा हो जाएगा?
जीएसटी की दरों को तर्कसंगत बनाने की मांग लंबे समय से उठ रही है। माना जा रहा है कि आज की बैठक में यह पुराना मुद्दा भी उठाया जा सकता है। इनके अलावा बैठक के दौरान पेमेंट एग्रीगेटर्स पर टैक्स लगाने पर भी विचार किया जा सकता है। जीएसटी काउंसिल पेमेंट एग्रीगेटर्स के जरिए डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से किए जाने वाले 2,000 रुपये तक के छोटे भुगतान पर 18 फीसदी जीएसटी लगाने पर विचार कर सकती है। बैठक में फर्जी जीएसटी रजिस्ट्रेशन की समस्या से निपटने के उपायों पर भी चर्चा होने की उम्मीद है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)