सीएम के साथ शिमला पहुंचे सांगला घाटी में फंसे नौ पर्यटक, जताया आभार

19

cm-sukhu-in-himachal-pradesh

शिमला: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले की सांगला घाटी (sangla valley) में फंसे 118 पर्यटकों को वायुसेना की मदद से बचाने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू गुरुवार को अपने साथ नौ अन्य पर्यटकों को हेलीकॉप्टर से शिमला ले आए।

दरअसल, कुल्लू, मंडी और लाहौल-स्पीति जिलों के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्यों का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री ने आज किन्नौर जिले में भारी बारिश के कारण बाढ़ प्रभावित सांगला घाटी (sangla valley) का दौरा किया।

पर्यटकों ने दिया धन्यवाद

सांगला घाटी (sangla valley) में फंसे विदेशी नागरिकों ने राहत एवं बचाव कार्यों के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। इजरायली नागरिक सुश्री ताली और न्यूजीलैंड के दंपत्ति हेलेन और चेस्टर ने इस बात पर खुशी व्यक्त की कि राज्य के प्रमुख व्यक्तिगत रूप से बचाव अभियान में सक्रिय रूप से शामिल थे।

ये भी पढ़ें..60 घंटे में कुल्लू व लाहौल-स्पीति से 60 हजार पर्यटकों को बचायाः सीएम सुक्खू

पिछले पांच दिनों से सांगला घाटी (sangla valley) में फंसे पश्चिम बंगाल के पर्यटकों के 34 सदस्यीय समूह ने उन्हें हवाई मार्ग से चोलिंग लाने के राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की। यहां से यह टीम बस से चंडीगढ़ तक का सफर तय करेगी। टीम की सदस्य शोनाली चटर्जी ने बताया कि सरकार व प्रशासन की ओर से उन्हें प्राथमिक उपचार की सुविधा भी उपलब्ध करायी गयी। स्थानीय लोगों का भी उन्हें पूरा सहयोग मिला।

ऐसा ही अनुभव किन्नौर जिले के रकछम गांव के पंकज नेगी का भी था। उसने बताया कि वह गुजरात में काम करता है और छुट्टियाँ मनाने घर आया था। बारंग गांव की दारा नेगी अपने रिश्तेदारों से मिलने आई थी। भारी बारिश के कारण ये दोनों यहां फंस गए और अब दोनों ने अपनी सुरक्षित वापसी के लिए स्थानीय प्रशासन और सरकार का आभार जताया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)