Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशइलाहाबाद उच्च न्यायालय व लखनऊ बेंच में नौ दिन रहेगा अवकाश

इलाहाबाद उच्च न्यायालय व लखनऊ बेंच में नौ दिन रहेगा अवकाश

प्रयागराजः इलाहाबाद उच्च न्यायालय व इसकी लखनऊ बेंच शनिवार 9 अक्टूबर से 9 दिन के लिए बंद रहेगा। यह बंदी दशहरा अवकाश के चलते किया गया है। जिन मुकदमों की सुनवाई किसी कारणवश नहीं हो सकी, उसकी सुनवाई अब अलग-अलग तिथियों पर अवकाश के बाद होगी।

इलाहाबाद हाईकोर्ट में छुट्टी के चलते इस बीच मुकदमों की सुनवाई नहीं होगी। वैसे तो न्याय के दरवाजे कभी बंद नहीं होते, परन्तु अवकाश में अदालत रोज की तरह नहीं बैठती। यदि इस बीच किसी केस की अर्जेन्ट सुनवाई होना जरूरी है, जिसकी अवकाश खत्म होने की प्रतीक्षा नहीं की जा सकती तो ऐसी स्थिति में रजिस्ट्रार के समक्ष अर्जी देकर चीफ जस्टिस की अनुमति से जजों की स्पेशल बेंच नामित होकर बैठने की परम्परा है।

यह भी पढ़ें-ISSF जूनियर विश्व चैंपियनशिप : भारत ने नौवें दिन एक स्वर्ण…

यह जज या तो कोर्ट में या अपने बंगले अथवा आवास पर सुविधानुसार केस की सुनवाई कर आवश्यक आदेश पारित करते हैं। परन्तु यह अवकाश के दौरान अपवाद स्वरूप ही होता है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें