कानपुरः कानपुर के कल्याणपुर इलाके में पत्नी, दो बच्चों की हत्या कर फरार हत्यारोपी डॉक्टर सुशील कुमार का शव रविवार को आखिरकार जाजमऊ के सिद्धनाथ घाट के पास नदी में उतराता मिल गया। सूचना पर पहुंचे डीसीपी पश्चिम ने पुलिस टीम के साथ नदी में उतरा रहे शव को गोताखोरों की मदद से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक, जनपद के कल्याणपुर इलाके में स्थित डिविनिटी अपार्टमेंट में रहने वाले डॉक्टर सुशील कुमार ने बीती तीन दिसम्बर को पत्नी पत्नी चंद्रप्रभा (48), बेटा शिखर सिंह (18) बेटी खुशी सिंह (16) थे। तीनों के शव अपार्टमेंट के फ्लैट नम्बर 501 में अलग-अलग कमरों में पड़े थे। हत्या के बाद हत्यारोपी डॉक्टर ने खुद मैसेज कर भाई सुनील कुमार घटना की जानकारी दी और फरार हो गया। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की और बरामद नोट में डॉक्टर द्वारा हत्या का कबूलनामा लिखा देख हैरान रह गए।तीहरे हत्याकांड के बाद से पुलिस लगातार डॉक्टर की तलाश कर रही थी। आखिरी लोकेशन के आधार पर पुलिस ने गंगा बैराज स्थित अटल घाट के आसपास छानबीन की और सीसीटीवी फुटैज खंगाले तो फरार डॉक्टर की तस्वीरें मिली।
यह भी पढ़ें-खुदाई के दौरान हादसा, मिट्टी में दबी कस्तूरबा गांधी की पांच छात्राएं, लोगों में आक्रोश
इसके बाद से पुलिस ने डॉक्टर सुशील की तलाश और तेज की और उसके सुसाइड किए जाने की आंशका पर गंगा नदी में तलाश कराई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। आखिरकार आज चकेरी इलाके में स्थित सिद्धनाथ घाट के पास नाविकों ने एक शव नदी में उतराता देखा। उन्होंने युवक के शव की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फरार डॉक्टर का शव होने की आशंका पर आलाधिकारियों को जानकारी दी। शव की जानकारी पर डीसीपी पुलिस बल के साथ सिद्धनाथ घाट पहुंचे और शव को गोताखोरों की मदद से बाहर निकला गया। मृतक के कपड़े व पहचान के लिए उनके भाई सुनील को बुलाया गया। उन्होंने शव की पहचान फरार हत्यारोपी सुशील के रूप में की। डीसीपी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपार्ट आने पर पता चल सकेगा कि तीहरे हत्या की घटना को अंजाम देने के कितने दिन बाद डॉक्टर ने नदी में कूद कर जान दी। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)