नई दिल्ली: रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने नीलांचल एक्सप्रेस हादसे में जान गंवाने वाले यात्री हरिकेश कुमार दुबे के परिवार को पांच लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। दिल्ली से सुल्तानपुर के लिए नीलांचल एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे हरिकेश की मौत लोहे की सरिया घुसने से हो गई थी।
यह हादसा दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर सोमना और डांवर रेलवे स्टेशन के बीच हुआ था। हरिकेश जनरल कोच में सफर कर रहा था। इस हादसे के बाद परिजनों ने रेलवे की लापरवाही पर रोष व्यक्त किया था। हरिकेश का परिवार शनिवार सुबह पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचा था। वहां रेलवे के अधिकारियों ने 15 हजार की अनुग्रह राशि देने की कोशिश की। परिवार बिना पैसे लिए बेटे का शव लेकर वापस लौट गया था। बता दें कि बीते शुक्रवार को नीलांचल एक्सप्रेस के अंदर हादसा हुआ था, जिसे देखकर किसी के भी होश उड़ गए। इस हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई थी। बाहर से आए एक धारदार लोहे का रॉड अचानक कोच में बैठे हरिकेश के गर्दन के आर-पार हो गया था।
यह भी पढ़ें-एक्शन में CM शिवराज, लापरवाही को दंड और कर्मठ को दे…
यह हादसा तब हुआ जब नीलांचल एक्सप्रेस प्रयागराज मंड के डावर सोमना से गुजर रही थी। उसी दौरान बाहर के एक लोहे का रॉड अचानक से जनरल कोच की तरफ आया और यात्रा कर रहे हरकेश की गर्दन को चीरता हुआ निकल गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पास में बैठे यात्रियों में दहशत फैल गई। इसके बाद पुलिंग चैन से ट्रेन को रोका गया।
रेलवे अधिकारी ने बताया है कि इस मामले की जांच आरपीएफ और जीआरपी दोनों के द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही है कि आखिर यह लोहे का रॉड अंदर कैसे पहुंचा। इस हादसे के बाद ट्रेन करीब 9:23 पर अलीगढ़ स्टेशन पर रुकी जहां पर मृतक की बॉडी को अलीगढ़ जीआरपी के सुपुर्द किया गया और जांच के आदेश दिए गए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)