मुंबईः बिग बॉस 14 की सेकेंड रनरअप और अभिनेत्री निक्की तम्बोली कोरोना संक्रमित हो गईं हैं। इसकी जानकारी खुद निक्की ने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट के जरिये फैंस को दी है। निक्की ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा-मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मुझे कोविड 19 के भारी लक्षण हैं।
मैंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है और इसके साथ ही सभी सावधानियां बरत रही हूं। बीते कुछ दिनों में जो भी लोग मुझसे मिले हैं, मेरी उनसे गुजारिश है कि वे जल्द से जल्द अपना टेस्ट करा लें। इसके साथ ही लोगों से अपील है कि मास्क पहने और सावधानी जरूर बरतें।
ये भी पढ़ें..जुबैर के खाते में दुबई, न्यूयॉर्क समेत दर्जन भर से ज्यादा…
निक्की के इस पोस्ट के बाद फैंस उनके जल्द से जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना कर रहे हैं। यह दूसरा मौका है जब निक्की कोरोना महामारी की चपेट में आ गईं हैं। इससे पहले वह साल 2021 में भी कोरोना संक्रमित हो गईं थी।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…