Featured दिल्ली क्राइम

निक्की यादव हत्याकांड: आरोपी साहिल को अपराध स्थल पर लेकर पहुंची पुलिस, खुले कई राज

nikki-shahil-gahlot नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस निक्की यादव हत्याकांड (nikki yadav murder ) की जांच तेज कर है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम गुरुवार को आरोपी साहिल गहलोत को अपराध स्थल पर ले गई, जहां उसने कथित तौर पर निक्की की हत्या को अंजाम दिया था। पुलिस सूत्रों की माने तो हत्या कश्मीरी गेट इलाके के पास की गई थी और साहिल गहलोत (sahil gehlot) शव को मित्रांव गांव के पास अपने ढाबे तक ले गया-जो करीब 45 किमी की दूरी पर- जहां उसने निक्की के शव को फ्रिज में रखकर 10 फरवरी को अपनी शादी रचाई। इसके अलावा क्राइम ब्रांच की टीमें वारदात स्थल के पास जगह-जगह लगे सीसीटीवी को भी खंगाल रही हैं। सूत्रों ने कहा, पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है ताकि निक्की (nikki yadav murder ) की हत्या के सही स्थान और समय का पता चल सके। बताया जा रहा है कि पुलिस ने गहलोत के भाई आशीष को भी तलब किया है, जिसकी कार में उसने निक्की की गला घोंटकर हत्या की थी। सूत्रों ने यह भी कहा कि पुलिस टीम साहिल को निजामुद्दीन और आनंद विहार रेलवे स्टेशनों पर भी ले जाएगी, जहां साहिल ने निक्की यादव को हत्या के दिन अपनी कार में बिठाया था। ये भी पढ़ें..राजभवन में शुरू हुई तीन दिवसीय शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी, राज्यपाल-मुख्यमंत्री ने किया शुभारम्भ nikki-yadav गौरतलब है कि 9 फरवरी की रात मित्रांव गांव निवासी आरोपी साहिल गहलोत (sahil gehlot) लिव-इन-पार्टनर निक्की से मिलने उसके उत्तम नगर स्थित उसके घर पर गया था जहां वह अपनी छोटी बहन के साथ रहती थी। यहां गहलोत दो-तीन घंटे रुका रहा और बाद में दोनों निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन गए। लेकिन गोवा का टिकट न मिलने से हिमाचल जाने की योजना में बदलाव किया और ISBT, कश्मीरी गेट पहुंचे। सूत्रों की माने तो आईएसबीटी पहुंचने पर दोनों के बीच बहस होने लगी। लड़ाई-झगड़े के बीच साहिल को उसके घर से लगातार फोन आ रहे थे। जिसके बाद वह हिंसक हो गया। फिर उसने कार में ही मोबाइल फोन डेटा केबल से निक्की का गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। फिर 10 फरवरी को सुबह करीब 8 बजे निक्की के शव को छिपाने के लिए अपने ढाबे पर गया और फिर 10 फरवरी को अपनी शादी की रस्में भी पूरी की। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)