निकिता हत्याकांडः पिता ने कहा- सरकार ने लव जिहाद कानून न बनाकर किया निराश

65

फरीदाबाद: निकिता तोमर के पिता मूलचंद तोमर का कहना है कि हमें पूरी उम्मीद है कि निकिता के कातिलों को फांसी की सजा होगी। उन्होंने कहा कि हमें कानून के बारे में ज्यादा नहीं पता है, लेकिन हमें न्यायपालिका पर भरोसा है, अगर कातिलों को फांसी की सजा सुना दी जाएगी तो मैं विश्वास करूंगा कि सभी का बलिदान और मेहनत सफल हुई है। निकिता के पिता मुकुलचंद तोमर ने कहा कि एक हिंदू लडक़ी को मुस्लिम परिवार में जबरदस्ती शादी करवाने के लिए मार डालना, लव जिहाद की ही बात दिखती है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में लव जिहाद पर कानून नहीं बना इसलिए मैं सरकार से निराश हूं, सीएम मनोहर लाल ने वादा किया था कि वो कानून बना रहे हैं, लेकिन अभी तक नहीं बनाया गया। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों में लव जिहाद कानून बना है तो हरियाणा में क्यों नहीं बनाया गया है। निकिता के पिता ने कहा कि निकिता ने लव जिहाद के खिलाफ अवाज उठाई, अपना जीवन बलिदान कर दिया, उसे सरकार ने आज तक कोई सम्मान नहीं दिया।

उन्होंने सरकार से आग्रह है कि निकिता को सम्मान दिया जाए, ताकि उसे याद रखा जाए। निकिता के पिता मूलचंद तोमर ने कहा कि आरोपी परिवार काफी रसूकदार है, हालांकि अप्रत्यक्ष रूप से कई बार परिवार की तरफ से दबाव आए, लेकिन हम हारे नहीं है, उन्होंने दोबारा अपनी बात दोहराई कि वो दोषियों के लिए फांसी की मांग करते है।

बता दें कि रोजका मेव निवासी तौसीफ नाम का युवक 12वीं कक्षा तक निकिता के साथ पढ़ा था। वह उस पर दोस्ती के लिए दबाव डालता था। आरोपी ने साल 2018 में छात्रा का अपहरण भी किया था, लेकिन बाद में समझौता हो गया था।

निकिता के परिवार का कहना है कि यह लड़का कई साल से निकिता को तंग कर रहा था। हमने 2018 में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद लड़के के परिवारवालों ने हाथ-पैर जोड़ लिए। हमने भी सोचा और मामला वापस ले लिया। उसके बाद कोई दिक्कत नहीं थी।

यह भी पढे़ः-शिवराज कैबिनेट आज, अवैध कालोनियों को वैध करने के प्रस्ताव पर लग सकती है मुहर

परिवार की तरफ से यह भी बताया गया कि तौसीफ कुछ दिनों से लड़की पर शादी का दबाव बना रहा था। सोमवार शाम को लड़की पेपर देकर बाहर निकल रही थी। तौसीफ आया और जबरदस्ती गाड़ी में खींचने लगा। जब लड़की नहीं मानी तो उसने गोली मार दी। न तो लड़की, न परिवार और न कोई और, शादी के पक्ष में था।