नई दिल्लीः बाहरी दिल्ली के निहाल विहार पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है। वह 11 वारदातों में शामिल रहा है। आरोपित की पहचान बिजेन्द्र सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपित के कब्जे से दो मोबाइल फोन और चोरी की एक मोटरसाइकिल जब्त की है। आरोपित के पकड़े जाने के बाद तीन वारदातों का खुलासा हुआ है। फिलहाल पुलिस आरोपित के नेटवर्क के बारे में पता करने की कोशिश कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि निहाल विहार और उसके आसपास के इलाके में झपटमारी और लूट की वारदात बढ़ने पर एसीपी आशीष कुमार और एसएचओ अजय कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम सादे कपड़ों में संदिग्ध वाहनों पर नजर रख रही थी।
यह भी पढ़ेंः-अक्षय तृतीया के दिन खुलेंगे मां गंगोत्री धाम के कपाट, तीर्थ…
एएसआई सुजान सिंह, हेड कांस्टेबल पवन कुमार और कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह वारदातों की जगह पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर आरोपितों के बारे में पता करने की कोशिश कर रहे थे। साथ ही इलाके के हिस्ट्रीशीटरों पर भी निगाह रखे हुए थे। बीते शुक्रवार को जब हेड कांस्टेबल पवन कुमार और कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह इलाके में गश्त कर रहे थे। तभी बिजेन्द्र सिंह पुलिस को देखकर भागने लगा। शक होने पर उसे पकड़ा गया। पुलिस ने बिजेन्द्र के पास से दो फोन जब्त किये, जिसे वह बेचने की कोशिश कर रहा था। मौके से जब्त बाइक सुल्तानपुरी से चोरी की गई थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)