Mumbai : एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) जोनस ने अपने पति और अमेरिकी पॉप स्टार निक जोनस की इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की। इस फोटो में वो टक्सीडो सूट पहने नजर आ रहे है। फोटो में निक ने वाइट ब्लेजर के साथ क्रिप्स वाइट शर्ट, ब्लैक पैंट पहनी हुई है। साथ ही उन्होंने अपने लुक को बो टाई के साथ पूरा किया।
इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो
एक्ट्रेस ने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “व्यू इन माई हेड।” प्रियंका ने इससे पहले अपने बेडरूम से एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उनकी बेटी मालती बालकनी में खेलती नजर आ रही हैं।
ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस लैला खान और फैमिली के हत्यारे परवेज टाक को सजा-ए-मौत, फार्म हाउस में मिले थे कंकाल
हाल ही में प्रियंका ने निक के परफॉर्मेंस की एक वीडियो पोस्ट की थी, जिसमें वह अपने हिट नंबर ‘जेलस’ पर परफॉर्म कर रहे थे। वह कान में एनुअल एचआईवी-एड्स चैरिटी डिनर में परफॉर्मेंस दे रहे थे। वर्कफ्रंट की बात करें तो, प्रियंका ने हाल ही में जॉन सीना और इदरीस एल्बा के साथ अपनी एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘हेड ऑफ स्टेट’ की शूटिंग पूरी की।