Monday, March 31, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरजम्मू में आतंक के खिलाफ NIA का बड़ा एक्शन, घुसपैठ से जुडे...

जम्मू में आतंक के खिलाफ NIA का बड़ा एक्शन, घुसपैठ से जुडे मामले कई जगहों पर की छापेमारी

J&K News: जम्मू-कश्मीर के भटिंडी में घुसपैठ मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार सुबह जम्मू में 10 जगहों पर छापेमारी की गई। बताया गया कि पाकिस्तान से भारत में आतंकियों की घुसपैठ को लेकर यह कार्रवाई की गई है।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ के मामले में NIA लगातार छापेमारी कर रही है। इससे पहले 13 दिसंबर 2024 को एनआईए ने छापेमारी की थी, जिसमें जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों समेत कुल 19 जगहों पर छापेमारी की गई थी। इस दौरान जम्मू-कश्मीर के रियासी, बडगाम, अनंतनाग और बारामुल्ला जिलों में छापेमारी की गई थी। एनआईए ने 21 नवंबर 2024 को जम्मू के कई इलाकों में छापेमारी भी की थी।

घुसपैठ से जुडे मामले की छापेमारी

NIA की इस छापेमारी का मकसद पाकिस्तानी आतंकियों के भारत में घुसने की कोशिशों के बारे में अहम जानकारी जुटाना था। एनआईए ने पुलिस और अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ की मदद से कई जगहों पर छापेमारी की थी। 5 अक्टूबर को आतंकी साजिश और टेरर फंडिंग के शक में 5 राज्यों के 22 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई थी। एनआईए ने यह छापेमारी महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, असम और दिल्ली में की थी। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े मामलों को लेकर यह कार्रवाई की गई थी।

ये भी पढ़ेंः- Land for Job: समर्थकों के साथ ED दफ्तर पहुंचे लालू यादव, जांच एजेंसी कर रही पूछताछ

NIA ने इन इलाकों में की छापेमारी

एनआईए ने जम्मू-कश्मीर के बारामूला और अन्य इलाकों में भी छापेमारी की थी। एनआईए ने सुरक्षा बलों की मदद से बारामूला में मौलवी इकबाल भट के घर की तलाशी ली थी। एनआईए की इस कार्रवाई से पहले 1 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के कई जिलों में छापेमारी की गई थी। 1 अक्टूबर को एनआईए की टीम ने दक्षिण 24 परगना, आसनसोल, हावड़ा, नादिया और कोलकाता में 11 जगहों पर छापेमारी की थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें