प्रदेश Featured महाराष्ट्र

Maharashtra: 7 जिलों में एनआईए की ताबड़तोड़ छापेमारी, 25 हिरासत में

मुम्बई: महाराष्ट्र के कई जिलों में नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के ठिकानों पर छापेमारी कर संगठन से जुड़े तकरीबन 25 कार्यकर्ताओं को संदिग्ध गतिविधियों के आरोप में हिरासत में लिया है। यह छापेमारी मंगलवार तड़के औरंगाबाद, ठाणे, सोलापुर, नांदेड़, सोलापुर, जालना और परभणी जिलों में की गई। एनआईए ने अपनी कार्रवाई अत्यंत गोपनीय रखी और अभी तक छापेमारी की कार्रवाई जारी है।

जानकारी के मुताबिक एनआईए ने ठाणे जिले के मुंब्रा, भिवंडी और कल्याण में आज तड़के एकसाथ छापेमारी की। एनआईए की टीम ने मुंब्रा से दाऊद सिराज अहमद शेख और अब्दुल मतीन शेखानी, कल्याण से फदीन पाइकर, भिवंडी से आशिक अंसारी को हिरासत में लिया है। पीएफआई से इन सभी के संबंधों और संदिग्ध गतिविधियो में इनकी संलिप्तता को लेकर छानबीन की जा रही है।

ये भी पढ़ें..अभी जिंदा है… तालिबानी नेता मुल्ला अब्दुल गनी बरादर , TAPI…

इसी तरह एनआईए ने सोलापुर से पीएफआई के एक कार्यकर्ता सहित दो लोगों को संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में हिरासत में लिया है। जबकि औरंगाबाद शहर से 14 संदिग्ध कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। नांदेड़ में एनआईए और आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) ने एक भगोड़े संदिग्ध आरोपित व पीएफआई कार्यकर्ता मोहम्मद अबेद अली महबूब अली को देगलुर नाका इलाके से हिरासत में लिया है। यहां से एनआईए पहले ही पीएफआई के चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। एनआईए और एटीएस टीमें पीएफआई कार्यकर्ताओं की देशविरोधी गतिविधियों की गहनता से छानबीन कर रही हैं। सूत्रों ने बताया कि आज जांच एजेंसियों को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं, लेकिन इसका अधिकृत ब्योरा मीडिया को नहीं दिया गया है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…