पंजाब में NIA का एक्शन, टेरर फंडिंग को लेकर कई जगहों पर छापेमारी

22

 

NIA

चंडीगढ़ः टेरर फंडिंग और पाकिस्तानी कनेक्शन के शक में एनआईए की टीमों ने मंगलवार को पंजाब में कई जगहों पर छापेमारी की। एनआईए की टीम ने आज सुबह मोहाली के फेज-3-बी-2 में आतंकी परमजीत सिंह पम्मा के घर पर छापेमारी की। यहां टीम ने पूरे घर की तलाशी ली। खालिस्तानी आतंकी पम्मा फिलहाल विदेश में रहता है। उनके बूढ़े माता-पिता यहीं रहते हैं। उस पर पंजाब के पटियाला और हरियाणा के अंबाला में बम विस्फोट कराने का आरोप है। कुछ दिन पहले आतंकी पम्मा के घर पर छापा मारा गया था।

एनआईए को शक है कि पम्मा अब भी अपने माता-पिता के संपर्क में है। उन्होंने 2000 से अपने परिवार के साथ ब्रिटेन में शरण ली है। उन्हें 2015 में पुर्तगाली पुलिस ने गिरफ्तार किया था लेकिन उन्हें भारत प्रत्यर्पित नहीं किया जा सका।

कब्जे में लिया मोबाइल

इस बीच एनआईए की टीम ने आज सुबह पंजाब के होशियारपुर जिले के हरियाना कस्बे में शिक्षक सर्बजोत सिंह के घर पर छापेमारी की। टीम ने घर में मौजूद कई लोगों के बयान दर्ज किए और सर्बजोत का मोबाइल कब्जे में ले लिया। उन्हें तीन अगस्त को दिल्ली कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। छापेमारी के समय सर्बजोत सिंह घर पर नहीं थे। वह कहीं रिलेशनशिप में था। इसके बाद एनआईए सर्बजोत को लेकर आई और दोबारा तलाशी ली। उन्होंने बताया कि इस साल बैसाखी के दिन वह शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा भेजे गए जत्थे के साथ पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब के दर्शन करने गए थे। दस दिन बाद फिर घर लौटा।

यह भी पढ़ेंः-Bengal Dengue: बारिश शुरू होते ही डेंगू ने बढ़ाई चिंता, कोरोना भी डरा रहा, तीन दिन में 3 लोगों की मौत

इंग्लैंड में रहते हैं भाई अरविंदर

मुक्तसर जिले के गांव सर्वा बोदला में किसान नेता सतनाम सिंह के खेत पर एनआईए ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान किसान के घर के बाहर लोगों का जमावड़ा लग गया। पूछताछ के दौरान किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया गया। एनआईए की टीम जाते वक्त सतनाम सिंह का फोन अपने साथ ले गई। सतनाम सिंह के भाई अरविंदर सिंह इंग्लैंड में रहते हैं। कल ही इंग्लैंड से वापस आया हूं। एनआईए की टीम ने पटियाला में खालसा एड के ठिकानों पर छापेमारी की। टीम करीब एक घंटे तक रुकी। इस दौरान उन्होंने कार्यालय में रखे सभी अभिलेखों की जांच की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)