Home अन्य क्राइम NIA Raid: आतंकी और गैंगस्टरों के खिलाफ एक्शन में NIA, हरियाणा-पंजाब में...

NIA Raid: आतंकी और गैंगस्टरों के खिलाफ एक्शन में NIA, हरियाणा-पंजाब में ताबड़तोड़ छापेमारी

चंडीगढ़ः पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA ) ने गुरुवार को दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में करीब 30 स्थानों पर छापेमारी की। NIA के अधिकारियें ने मूसेवाला हत्याकांड में आरोपितों के घरों की भी तलाशी ली और उनके परिजनों से पूछताछ की।

गैंगस्टर के पिता से की पूछताछ

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच NIA कर रही है। गुरुवार सुबह करीब 5 बजे एनआईए की टीम सोनीपत के सेरसा गांव पहुंची और आरोपी अंकित सेरसा के पिता जगबीर से पूछताछ की। घर पर उससे कुछ देर पूछताछ करने के बाद NIA अधिकारी उसे कुंडली थाने ले गए। जहां उनसे करीब दो घंटे तक पूछताछ की गई। बाद में उसे घर भेज दिया गया।

इस संबंध में अंकित के पिता जगबीर ने बताया कि उनसे अंकित के बारे में पूछताछ की गई, जो भी पूछा गया उसने बता दिया। वह अब अंकित के संपर्क में नहीं है। इससे पहले भी NIA की टीम इन दोनों के घर पर तीन बार छापेमारी कर चुकी है।

बता दें कि पंजाबी गायक अंकित को गोली मारने वाला शूटर सोनीपत के गांव सेरसा का रहने वाला है और प्रियव्रत फौजी गांव गढ़ी सिसाना का रहने वाला है। अंकित सेरसा ने केवल नौवीं कक्षा तक पढ़ाई की है। जिसने हत्या से पहले गोलियों के साथ सिद्धू मूसेवाला का नाम लिखकर अपनी फोटो भी खिंचवाई थी। अंकित ने ही मूसेवाला के सबसे करीब आकर गोलियां चलाई थीं।

ये भी पढ़ें..Manipur Violence: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, गोलीबारी और बम धामके में चार की मौत

गुजरात से दिल्ली आने पर किया गया गिरफ्तार

पुलिस जांच में पता चला कि उसके दोनों हाथों में पिस्तौल थी और उसने मूसेवाला पर गोलियां चलाईं। हत्या के बाद वह गुजरात भाग गया। गुजरात से दिल्ली आने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इस बीच एनआईए की टीम ने पलवल के होडल उपमंडल के गांव करमन में सरपंच के घर पर भी छापेमारी की।

बताया जाता है कि सरपंच सरोज के जीजा अनिल का संबंध बंबीहा गैंग के गैंगस्टर नीरज फिरोजपुरिया से है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में NIA ने झज्जर के गांव बेरी निवासी कुलदीप उर्फ कशिश के घर की करीब दो घंटे तक तलाशी ली। एनआईए की टीम ने हरियाणा के साथ-साथ पंजाब के बठिंडा में भी गैंगस्टर हैरी मौड के घर पर छापेमारी की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version