देश Featured दिल्ली पंजाब टॉप न्यूज़

NIA Raid: गैंगस्टर्स पर NIA की बड़ी कार्रवाई, देश भर में 50 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी

NIA
NIA

नई दिल्लीः राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आज सुबह पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, चंडीगढ़ और दिल्ली-एनसीआर समेत देश भर के 50 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। एनआईए की इस कार्रवाई का मकसद भारत और विदेशों में स्थित आतंकवादियों, गैंगस्टर और ड्रग्स तस्करों पर शिकंजा कसना है। दरअसल एजेंसी ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सितम्बर में बड़ी कार्रवाई की थी।

ये भी पढ़ें..चीन के खिलाफ भारत की बड़ी तैयारी, जवानों तक हथियार व रसद सामग्री पहुंचाने के लिए तैयार हो रही ड्रोन की फौज !

राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने देश के कई राज्यों में 60 से ज्यादा ठिकानों पर छापा मारा था। एनआईए की यह कार्रवाई सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़े संदिग्ध आतंकी गिरोहों के संबंध में हुई थी। कहा जा रहा है कि NIA ने लॉरेंस बिश्नोई और नीरज बवाना समेत कई बड़े गैंगस्टर के ठिकानों पर छापेमारी की है। जिसमें पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्य शामिल हैं।

मिली जानकारी के मुताबकि एनआईए की टीम ने तड़के सुबह 4 बजे ही छापेमारी अभियान शुरू कर दिया था। जहां वो सबसे पहले गैंगस्टर नरेश सेठी के ठिकाने पर छापेमारी करने पहुंची। जहां टीम ने संपत्ति से लेकर बैंक डिटेल्स को खंगाला डाला। टीम ने गैंगस्टर नरेश सेठी के घरवालों से पूछताछ भी की। बता दें कि इस वक्त नरेश सेठी तिहाड़ जेल में बंद है। सेठी पर हत्या और फिरौती मांगने के संगीन आरोप हैं।

बता दें कि एक महीने के अंदर इसी मामले में एनआईए की यह दूसरी कार्रवाई है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने रविवार को दावा किया था कि सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में 6 शार्पशूटर शामिल थे। इनमें से चार शूटरों को पंजाब पुलिस ने जेल भेज दिया है। वहीं दो शूटरों को मुठभेड़ में मार गिराया गया। उन्होंने बताया था कि इस वारदात के पीछे कनाडा में छिपे गोल्डी बराड़ की महत्वपूर्ण भूमिका थी। डीजीपी के मुताबिक अब तक इस मामले में कुल 23 बदमाशों की अरेस्ट किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)