प्रदेश उत्तर प्रदेश

खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, UP समेत कई राज्यों में NIA की रेड

NIA लखनऊः गैंगस्टर और खालिस्तानी-आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए (NIA Raid in UP) ने यूपी व उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में दबिश दी है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में एनआईए की रेड जारी है। सूत्रों के अनुसार, विदेशों में बैठकर खालिस्तानी व गैंगस्टर देश में छिपे उनके एजेंट्स को ड्रग्स व हथियारों के लिए फंडिंग कर रहे हैं। खालिस्तानियों व गैंगस्टर की इसी साजिश को फेल करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी कड़ा कदम उठा रही है। वहीं, NIA को लखीमपुर खीरी व पीलीभीत में टेरर फंडिंग से जुड़े कई सुराग मिले हैं। खालिस्तानी समर्थकों और इनसे जुड़े प्रतिबंधित संगठनों के खिलाफ एनआईए उत्तर प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली के कई जगहों पर सर्च ऑपरेशन चला रही है। ये भी पढ़ें..खालिस्तानी आतंकियों की तलाश में दिल्ली पुलिस, इनपुट के आधार पर एजेंसियों ने… एनआईए ने जानकारी दी है कि अलग-अलग टीमें 6 राज्यों में 3 मामलों में लॉरेंस बंबीहा और अर्श डल्ला गिरोह के सहयोगियों से संबंधित 51 स्थानों पर एक साथ छापेमारी कर रही है। एनआईए ने पंजाब में 30 जगहों पर, राजस्थान में 13 जगहों पर, हरियाणा में 4 जगहों पर, उत्तराखंड में 2 जगहों पर और दिल्ली और यूपी में एक-एक जगह पर छापेमारी की है। इसे प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन 'खालिस्तान टाइगर फोर्स' पर सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है। https://www.youtube.com/watch?v=jRaJeXInUiI&ab_channel=IndiaPublicKhabar (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)