Friday, November 8, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशLadli Behna Yojana: जानिए कब जारी होगी अगली किस्त, यहां देखें पूरी...

Ladli Behna Yojana: जानिए कब जारी होगी अगली किस्त, यहां देखें पूरी डिटेल

इंदौरः मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार 09 नवम्बर को इंदौर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे और कई सौगातें देंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के जरिए 1.29 करोड़ बहनों को Ladli Behna Yojana के तहत 1250 रुपए की नवंबर माह की किस्त के रूप में 1574 करोड़ रुपए का वितरण करेंगे।

इसके साथ ही वे ढकन वाला कुआं स्थित ग्रामीण हाट बाजार में आयोजित कार्यक्रम में इंदौर के साढ़े चार सौ से अधिक दिव्यांगों को लैपटॉप, मोटर ट्राइसाइकिल और अन्य सहायक उपकरण वितरित करेंगे।

Ladli Behna Yojana: अब तक दी गईं 17 किस्तें

इसके अलावा वे आईटीसी में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। जनसंपर्क अधिकारी महिपाल अजय ने शुक्रवार को बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव पांच हजार से अधिक बालिकाओं द्वारा तलवारबाजी का विश्व रिकार्ड बनाने के उपलक्ष्य में नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से वे प्रदेश की लाड़ली बहनों को नवंबर माह की किस्त का वितरण करेंगे।

मुख्यमंत्री इंदौर से 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1574 करोड़ रुपए का वितरण करेंगे। उल्लेखनीय है कि लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत जून 2023 से अक्टूबर 2024 तक कुल 17 किस्तों में मासिक आर्थिक सहायता राशि लाभार्थी महिलाओं को हस्तांतरित की जा चुकी है।

यह भी पढ़ेंः-CM साय का ऐलान, यहां खुलेगा नया B.Ed महाविद्यालय, साथ ही बनेगा ट्रांसपोर्ट नगर

Ladli Behna Yojana से स्वावलंबी बन रहीं महिलाएं

इसके अलावा, अगस्त 2023 और 2024 (कुल 2 बार) माह में 250 रुपये की विशेष आर्थिक सहायता भी लाभार्थी महिलाओं को हस्तांतरित की गई। योजना के प्रारंभ में पात्र लाभार्थियों को एक हजार रुपये प्रतिमाह की राशि का भुगतान किया जाता था। अक्टूबर 2023 से मासिक आर्थिक सहायता की राशि में 250 रुपये प्रतिमाह की वृद्धि की गई। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में संचालित की जा रही है।

यह योजना प्रदेश की महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में निरंतर सुधार तथा पारिवारिक निर्णयों में उनकी भूमिका को मजबूत करने की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में योजना के अंतर्गत लगभग 18 हजार 984 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें