Newly elected MLA Kiran Dev told his priorities: जगदलपुर विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक किरण देव ने अपनी प्राथमिकताएं बताईं। उन्होंने कहा कि बस्तर को रायपुर रेलवे लाइन से जोड़ने की परियोजना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। रेल परियोजना को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार अपनी जिम्मेदारी से भागती रही।
नवनिर्वाचित विधायक ने कहा कि कांग्रेस सरकार में न तो पूरी आवश्यक भूमि उपलब्ध करायी गयी और न ही वन एवं पर्यावरण स्वीकृति का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा गया। यह देरी कांग्रेस सरकार की उदासीनता के कारण हुई है। केंद्र और छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। दोनों सरकारें मिलकर इस प्रोजेक्ट को पूरा करेंगी, मैं इस बात को लेकर सतर्क रहूंगा।
ये भी पढ़ें..Revanth Reddy Oath: तेलंगाना में अब रेवंत रेड्डी राज, भट्टी बने डिप्टी सीएम
विधायक किरण देव ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सिर्फ वादाखिलाफी की और विकास ठप कर दिया। केंद्र सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचने में बाधा उत्पन्न की। प्रधानमंत्री आवास योजना इसका बड़ा उदाहरण है। कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो गयी थी। भ्रष्टाचार ने जनता को त्रस्त कर दिया था, जनता इन सबके खिलाफ उठ खड़ी हुई। भाजपा ने कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों और कार्यों का मुखर होकर विरोध किया। इसमें सभी वर्गों ने बीजेपी का साथ दिया। खासकर युवाओं और हमारी माताओं-बहनों ने कांग्रेस को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने में देर नहीं की।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)