Friday, November 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशनवनिर्वाचित प्रधान, पंचायत सदस्य 25 व 26 मई को वर्चुअल माध्यम से...

नवनिर्वाचित प्रधान, पंचायत सदस्य 25 व 26 मई को वर्चुअल माध्यम से लेंगे शपथ

लखनऊः उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विजयी हुए प्रधानों और पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण 25 और 26 मई के बीच होगा। कोरोना के चलते शपथ ग्रहण वर्चुअल माध्यम से ही संपन्न कराया जाएगा। पंचायत चुनाव के सम्पन्न होने के बाद शनिवार को ग्राम पंचायतों का गठन और ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण की तिथियां घोषित कर दी गईं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अनुमति के बाद अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने शासन द्वारा जारी आदेश सभी जिलाधिकारियों को भेजकर तैयारियों में जुटने के लिए कहा है।

उन्होंने 24 मई को ग्राम पंचायतों के गठन की अधिसूचना जारी करने के लिए निर्देशित किया है। शपथ ग्रहण के बाद संगठित ग्राम पंचायतों की पहली बैठक 27 मई को आयोजित होगी। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि कोविड-19 को देखते हुए 58,176 प्रधान व 73,183 पंचायत सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह ब्लॉक पर सम्भव नहीं होगा। नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी वीडियो क्रान्फ्रेंसिंग या वर्चुअल माध्यम से शपथ दिलवाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रतिनिधि अपने ग्राम पंचायत में ही पंचायत घर, सामुदायिक भवन या ग्राम पंचायत क्षेत्र स्थित कॉमन सर्विस सेंटर में शपथ लेंगे। जिलाधिकारी को भेजे पत्र में उन्होंने कहा कि उन ग्राम पंचायतों को अधिसूचित नहीं किया जाएगा, जहां से ग्राम प्रधान व कम से कम दो तिहाई सदस्य निर्वाचित नहीं हुए हैं यानि सदस्य का दो तिहाई होना अनिवार्य है। अगर सदस्य दो तिहाई नहीं होगा तो प्रधान शपथ नहीं ले सकेगा।

यह भी पढ़ेंःअनोखी सजाः कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने पर गांव वाले…

उन्होंने बताया कि अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि शपथ ग्रहण से जुड़ी सभी जानकारियां प्रतिनिधियों को पर्याप्त समय से पहले दी जाए। उन्होंने बताया कि वर्चुअल शपथ के लिए लैपटॉप आदि की व्यवस्था की जाएगी। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में बीते 29 अप्रैल को चार चरणों में पंचायत चुनाव सम्पन्न हुए। मतगणना 2 मई को प्रारम्भ हुई थी। मतगणना शुरू होने के करीब 20 दिनों बाद ग्राम प्रधान व पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण की तिथि घोषित हुई है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें