नवनियुक्त डीजीपी मुकुल गोयल ने ग्रहण किया कार्यभार, बोले-जनता को सुरक्षा का एहसास कराना पहली प्राथमिकता

38

लखनऊः उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल ने आज कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व नवनियुक्त डीजीपी हनुमान सेतु पहुंचे और भगवान के दर्शन-पूजन किये। इसके बाद वह लोक भवन गये जहां उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने पुलिस मुख्यालय पहुंच कार्यभार ग्रहण किया।

कार्यभार ग्रहण करने के बाद डीजीपी श्री गोयल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जनता को सुरक्षा का एहसास कराना उनकी पहली प्राथमिकता है। कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए वह हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। पुलिसकर्मियों को अधिक संवेदनशील होकर हर छोटी से छोटी घटना पर कार्रवाई कर जनता में सुरक्षा का भाव पैदा करना होगा। उन्होंने कहा कि कई बार छोटे-छोटे अपराधों की अनदेखी बड़ी घटनाओं को जन्म देती है। अधिकारी फील्ड में जाएं और थाना स्तर पर पीड़ितों की सुनवाई और कार्रवाई की समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि पांच साल बाद वापस आया हूं। आप सबके सपोर्ट की जरूरत है। आप सबकी मदद से प्रदेश की कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाएगा, जो बिना जनता के सहयोग के संभव नहीं है।

यह भी पढ़ेंःरिजिजू ने टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने पर दुती चंद को दी बधाई

डीजीपी ने कानपुर के बहुचर्चित बिकरू कांड की चर्चा करते हुए कहा कि कुछ छोटी-छोटी गलतियों की वजह से बड़ी घटनाएं घटित हो जाती है। कई वर्षों से अपराधियों और कुछ पुलिसकर्मियों के बीच गठजोड़ बना था, जिसे ठीक ढंग से देखा नहीं गया। जिसके चलते बिकरू कांड हुआ। 1987 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को पुलिसिंग कर लंबा अनुभव है। मुकुल गोयल आजमगढ़ के एसपी और मेरठ, गोरखपुर, वाराणसी के एसएसपी रह चुके हैं।