Sunday, October 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeदिल्ली'प्राचीन हनुमान मंदिर' पहुंचीं नवनियुक्त CM आतिशी, केजरीवाल के सीएम बनाने की...

‘प्राचीन हनुमान मंदिर’ पहुंचीं नवनियुक्त CM आतिशी, केजरीवाल के सीएम बनाने की कामना की

New Delhi: दिल्ली की नवनियुक्त मुख्यमंत्री आतिशी (CM Atishi )मंगलवार को कनॉट प्लेस स्थित ‘प्राचीन हनुमान मंदिर’ पहुंची। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की कामना की।

केजरीवाल के सीएम बनने की कामना की

बता दें, ‘आम आदमी पार्टी’ के नेताओं की पुरानी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली की नई मुख्यमंत्री अतिशी (CM Atishi)  मंगलवार को कनॉट प्लेस के प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंची। यहां पर उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया, साथ ही शिव जी पर जल चढ़ाकर भगवान से आशीर्वाद लिया। उन्होंने एक बार फिर से अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाने की प्रार्थना की।

cm-aatishi

बजरंग बली बाबा का लिया आशीर्वाद 

मुख्यमंत्री आतिशी (CM Atishi) जब कनॉट प्लेस स्थित ‘प्राचीन हनुमान मंदिर’ पहुंची तो उनके साथ बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ताएं भी मौजूद थी। प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पुलिसकर्मी सुरक्षा घेरा बनाए हुए आतिशी को मंदिर के परिसर तक ले गए। मंदिर परिसर के अंदर आतिशी ने पूजा-अर्चना की। कार्यकर्ताओं की भीड़ होने के बावजूद भी पूरे विधि विधान से पूजा कर आतिशी करीब 15 मिनट बाद मंदिर से बाहर निकलीं।

cm-aatishi

कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान में की पूजा अर्चना 

सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी फोटो पोस्ट करते हुए मुख्यमंत्री आतिशी (CM Atishi) ने लिखा, “कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। साथ ही उन्होंने कहा कि, पिछले दो सालों में आम आदमी पार्टी, दिल्ली सरकार, दिल्ली की जनता और हमारे नेता अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बहुत षड्यंत्र रचे गए। लेकिन, हनुमान जी ने हर संकट से हमारी रक्षा की। संकट मोचक से यही प्रार्थना है कि, उनका आशीर्वाद सदैव हम सभी पर बना रहे, हम दिल्लीवालों के काम करते रहें और आने वाले चुनाव के बाद एक बार फिर अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बनें।”

ये भी पढ़ें: Haryana Elections: सुरजेवाला ने कहा- सबको मान्य होगा राहुल का फैसला, मैं भी बनना चाहता हूं सीएम

बता दें कि, कनॉट प्लेस स्थित ‘प्राचीन हनुमान मंदिर’ से आम आदमी पार्टी के नेताओं का पुराना नाता रहा है। आम आदमी पार्टी के तमाम नेता समय-समय पर प्राचीन हनुमान मंदिर जरूर पहुंचते हैं और यहां पर अपनी मन्नत मांगते हैं और भगवान का आशीर्वाद लेते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें