खेल

एमएस धोनी को मिली बड़ी कामयाबी, न्यूबर्ग डायग्नोस्टिक्स ने बनाया ब्रांड एंबेसडर

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले साल 15 अगस्त को ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने का ऐलान किया था। वे इस समय कई सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए हैं। एमएस धोनी IPL में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिये खेलते हैं और इसके लिये वे पहले ही दुबई पहुंच चुके हैं।

ये भी पढ़ें..T-20 वर्ल्ड कप: 24 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा महामुकाबला

मिली जानकारी के मुताबिक न्यूबर्ग डायग्नोस्टिक्स ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को ब्रांड एंबेसडर बनाया है। 800 करोड़ रुपये के राजस्व वाली इस कंपनी ने कहा कि क्रिकेटर के साथ करार अपने स्वास्थ्य और कल्याण अभियान के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए है।

न्यूबर्ग डायग्नोस्टिक के चैयरमैन ने कहा- हमे गर्व

न्यूबर्ग डायग्नोस्टिक के चैयरमैन और प्रबंध निदेशक जीएसके वेलु ने कहा, "धोनी हमारी विकास मानसिकता के पूरक हैं और इस प्रकार हमारे विकास के वर्षों के दौरान एक रणनीति के तहत फिट बैठते हैं। हम काफी उत्साहित हैं और सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि धोनी हमारे साथ आए हैं।"

ये भी पढ़ें.. पीवी सिंधु के नाम पर रखा गया जम्मू यूनिवर्सिटी के जिम्नेजियम हॉल का नाम

धोनी कंपनी को यूएई, दक्षिण अफ्रीका और अमेरिका में अपने वैश्विक बाजारों में रिकॉल करने में सक्षम बनाऐंगे।
वेलु ने आईएएनएस से कहा, "धोनी के साथ दो साल का करार किया गया है।" धोनी के अनुसार, न्यूबर्ग डायग्नोस्टिक्स ने सभी आयु समूहों में स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए अभियान चलाया है, जिसका साथ देना उन्हें महत्वपूर्ण लगता है।

ये भी पढ़ें..पंजाब सरकार ने प्रतिदिन स्कूलों में 10 हजार RT-PCR टेस्ट करने के दिए आदेश