जयपुरः टी-20 विश्व कप (T20 World Cup) में भारतीय टीम का सफर अच्छा नहीं रहा है और टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई है। टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया अब न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने वाली है। टी20 विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड भारत के दौरे पर 3 टी-20 और 2 टेस्ट मैचों की खेलेगी। न्यूजीलैंड का भारत दौरा 17 नवंबर से शुरू होगा। टी20 सीरीज का पहला मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 17 नवंबर को टी-20 मैच खेला जाएगा। इसके लिए टीम इंडिया 10 नवंबर को जयपुर पहुंचेगी।
ये भी पढ़ें..उत्तराखंड के 22वें स्थापना दिवस पर राष्ट्रपति व पीएम मोदी ने दीं शुभकामनाएं
स्टेडियम में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि जयपुर में कोरोना के बाद पहली बार दर्शकों की मौजूदगी में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच होगा। सरकार ने कोरोना को लेकर हाल ही में नई गाइडलाइन जारी की है। इसमें कोरोना गाइडलाइन के नियमों के तहत 100 फीसदी कैपेसिटी के साथ खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन की अनुमति दी गई है। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में दर्शक दीर्घा बनानी शुरू कर दी है।
तीन दिन एकांतवास में रहेगी टीम इंडिया
वहीं जयपुर में 17 नवंबर को होने जा रहे टी-20 मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी 10 नवंबर को जयपुर पहुंचेंगे। जो 3 दिन तक होटल में ही एकांतवास में रहेंगे। इसके बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी 14 से 16 नवंबर तक सवाई मानसिंह स्टेडियम में प्रैक्टिस करेंगे। वहीं न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद सीधे जयपुर पहुंचेगी। जहां एकांतवास काल पूरा होने के बाद न्यूजीलैंड की टीम तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी। इसके बाद 18 नवंबर को दोनों टीमें दूसरे मुकाबले के लिए जयपुर से रांची रवाना होगी।
बतौर कोच राहुल द्रविड़ की पहली सीरीज
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को भारतीय क्रिकेट टीम का कोच नियुक्त किया है। ऐसे में बतौर कोच राहुल द्रविड़ की पहली परीक्षा जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगी। जहां भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड से मुकाबला करेगी। विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद भारतीय टीम नए कप्तान के साथ पहला मुकाबला खेलेगी। हालांकि अब तक भारतीय टीम के नए कप्तान का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन टेस्ट सीरीज में वे कप्तान बने रह सकते हैं। बता दें कि इस स्टेडियम में 8 साल बाद मैच होने जा रहा है।
ये रहा पूरा शेड्यूल
17 नवंबर: पहला टी20 मैच, सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर, शाम सात बजे
19 नवंबर: दूसरा टी20 मैच, इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची, शाम सात बजे
21 नवंबर: तीसरा टी20 मैच, ईडन गार्डन्स, कोलकाता, शाम सात बजे
25 नवंबर – 29 नवंबर: पहला टेस्ट, ग्रीन पार्क, कानपुर, सुबह 09:30 बजे से
03 दिसंबर – 07 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई, सुबह 09:30 बजे से
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)