Mp Weather Update : मध्य प्रदेश में नए साल के साथ ही कड़ाके की सर्दी दस्तक देने को तैयार है। कुछ दिनों पहले हुई बारिश की गतिविधि से तापमान में बड़ी गिरावट आई है। न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ ही अधिकतम तापमान भी कम हो गया है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में हाल ही में जबरदस्त बर्फबारी हुई है। वहां से आ रही सर्द हवाओं ने एक बार फिर ठिठुरन बढ़ा दी है। आगामी तीन से चार दिन तक रात के तापमान में गिरावट बनी रह सकती है। कई शहरों में शीतलहर चलने के आसार हैं।
उज्जैन-रतलाम में कोल्ड-डे का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, साल 2024 की आखिरी रात मंगलवार को प्रदेश में ठंड का असर बना रहेगा। मालवा यानी, उज्जैन संभाग में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। जहां कोल्ड डे और शीतलहर की स्थिति रहेगी। भोपाल, इंदौर-जबलपुर में भी सर्दी का असर रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, जनवरी में 20 से 22 दिन तक शीतलहर और कोल्ड डे का असर रह सकता है। वहीं, आज मंगलवार सुबह ग्वालियर-चंबल, उज्जैन, सागर और रीवा संभाग के कई जिलों में कोहरे का असर रहा। उज्जैन-रतलाम में आज कोल्ड-डे का अलर्ट है। वहीं, शाजापुर, नीमच, मंदसौर और आगर-मालवा में भी शीतलहर चलेगी।
इन जिलों में भी छाया रहेगा कोहरा
वहीं आज ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, सीधी, मैहर, मऊगंज, सिंगरौली, मंदसौर और नीमच में कोहरा रहेगा। शाजापुर, नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा में शीतलहर चलेगी। वहीं, उज्जैन और रतलाम में कोल्ड डे की स्थिति बनेगी। वहीं, 1 जनवरी को ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, गुना, अशोकनगर, नीमच, मंदसौर में हल्के से मध्यम कोहरा रहेगा। उज्जैन-रतलाम में कोल्ड डे और नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, शाजापुर में शीतलहर का अलर्ट है।
इन शहरों में 25 से नीते रहा तापमान
सोमवार को प्रदेश के ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 25 डिग्री से नीचे रहा। सबसे ठंडा टीकमगढ़ रहा। जहां पारा 18 डिग्री दर्ज किया गया। नौगांव में 18.5 डिग्री, ग्वालियर-रीवा में 19 डिग्री, सीधी में 19.8 डिग्री, खजुराहो में 20.2 डिग्री और सतना में 20.3 डिग्री रहा। इसी तरह शिवपुरी में 21 डिग्री, जबलपुर में 21.6 डिग्री, उमरिया में 22 डिग्री, पचमढ़ी, मलाजखंड-सागर में 22.5 डिग्री, भोपाल में 22.6 डिग्री और गुना में 22.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें: भ्रष्टाचार के तीस मार खान… BJP कार्यालय में लगाई गई AAP के खिलाफ अनोखी प्रदर्शनी
Mp Weather Update : उज्जैन और भोपाल में पारा 12 डिग्री के नीचे
बता दें, इससे पहले रविवार-सोमवार की रात में भी सर्दी का असर देखने को मिला था। बता दें, गुना में पारा 7.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। भोपाल, बैतूल, धार, ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर, खंडवा, खरगोन, पचमढ़ी, रायसेन, राजगढ़, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन में भी गिरावट हुई है। बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 10.4 डिग्री, इंदौर में 13.2 डिग्री, ग्वालियर में 11.1 डिग्री, उज्जैन में 11.5 डिग्री और जबलपुर में 13.5 डिग्री रहा।