New Year2025: एक जहां लोग नए साल के स्वागत की तैयारी में जुटे हैं, तो वहीं दूसरी ओर New Year के जश्न के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सतर्क हो गई है। जिले के मुख्य चौराहों पर पुलिस-पीएसी तैनात की गई है। इसके अलावा संवेदनशील इलाकों की निगरानी के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।
New Year 2025: हरियाणा बॉर्डर पर रखी जा रही खास नजर
एएसपी संतोष कुमार सिंह शामली ने बताया कि हरियाणा बॉर्डर पर खास नजर रखी जा रही है। हर वाहन की चेकिंग की जा रही है। 31 दिसंबर और एक जनवरी की रात को युवा वर्ग नए साल का जश्न मनाता है। हुड़दंग और शांति भंग रोकने के लिए भी पुलिस सतर्क हो गई है। नए साल की पार्टी के दौरान कहीं भी कानून व्यवस्था न बिगड़े।
ये भी पढ़ेंः- नए साल पर शराब की तस्करी रोकने के लिए पुलिस मुस्तैद, कार्रवाई तेज
रेस्टोरेंट, होटल आदि में आयोजित होने वाली नए साल की पार्टियों पर भी पुलिस की नजर रहेगी। रेस्टोरेंट, शराब की दुकानों और सार्वजनिक स्थानों पर कहीं भी खुले में शराब पीने या डीजे पर पार्टी मनाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। एएसपी ने बताया कि शासन के नियमों का पालन कराया जाएगा।
New Year 2025: एंटी रोमियो टीम भी अलर्ट
SSP ने एंटी रोमियो टीम को भी अलर्ट कर दिया है। उन्होंने बताया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुख्य चौराहों पर पुलिस-पीएसी तैनात रहेगी। पीआरवी थाना पुलिस भी लगातार क्षेत्र में गश्त करती रहेगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा बॉर्डर पर भी पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।
झिंझाना में बिडोली पुलिस चौकी और कैराना में यमुना ब्रिज चौकी पर पुलिस की संख्या बढ़ा दी गई है। हर वाहन की चेकिंग भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि कैराना, कांधला, थाना भवन, झिंझाना और शामली में ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)