पंजाब के लिए नई स्पेशल ट्रेने: मजदूरों को मिलेगी सहूलियत

51
punjab-special-train

सहरसा: समस्तीपुर रेल मंडल के एसीएम आरके सिन्हा व समस्तीपुर डीसीआई राजेश रंजन श्रीवास्तव के अलावा मंडल के अन्य अधिकारियों ने सहरसा जंक्शन का निरीक्षण किया। संबंधित विभागों से यात्री सुविधाओं का डाटा भी देखा। एसीएम के सहरसा आगमन पर चेकिंग व्यवस्था बढ़ा दी गई। शुक्रवार को सहरसा जंक्शन पर सबसे अधिक रेल राजस्व रहा।

यात्री सुविधाओं में होगी बढ़ोतरी

शुक्रवार को महज एक दिन में सहरसा जंक्शन ने सबसे अधिक 43.22 लाख की कमाई की जो मंडल के सभी स्टेशनों में सबसे अधिक रहा। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी की जाएगी। गर्मी को देखते हुए वाटर कूलर व पंखों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

इसे भी पढ़ें-चौबेपुर रजवाड़ी जंगल शव मामला: सच आया सामने, पुलिस ने किया खुलासा

सहरसा के अलावा अन्य स्टेशनों पर भी यात्री सुविधाओं में काफी बढ़ोतरी होगी। साथ ही बढ़ती भीड़ को देखते हुए जल्द ही सहरसा से पंजाब के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। 14617/18 पूर्णिया कोर्ट सहरसा-अमृतसर में प्रतिदिन चलने वाली जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन में भी 2 से 3 अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे।

मजदूरों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

इसके लिए शनिवार को मंडल से सहरसा जंक्शन पहुंचे रेल अधिकारियों ने भीड़ प्रबंधन की स्थिति को देखते हुए रेल मुख्यालय को मामले से पूरी तरह अवगत करा दिया है। रेलवे सूत्रों की मानें तो 1 से 2 दिनों के अंदर सहरसा से पंजाब के लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। ताकि मजदूर रेल यात्रियों को सुविधा मिल सके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)