Mumbai News : ‘द डिप्लोमैट’ (The Diplomat) में जॉन अब्राहम (John Abraham) एक इंटेंस और रोमांचक भूमिका में नजर आने वाले हैं, जिसका दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। शिवम नायर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 14 मार्च, 2025 को होली के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रिलीज से पहले फिल्म का नया गाना ‘नैना’ लॉन्च कर दिया गया है, जिसे वरुण जैन, रोमी और अनुराग सैकिया ने गाया है। गाने की मेलोडी और इमोशनल टच को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।
सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ‘द डिप्लोमैट’
‘द डिप्लोमैट’ एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है, जो एक भारतीय राजनयिक के पाकिस्तान से एक भारतीय लड़की को सुरक्षित वापस लाने की कहानी दर्शाती है। फिल्म में जॉन अब्राहम (John Abraham) इस्लामाबाद में भारत के पूर्व उप उच्चायुक्त जेपी सिंह की भूमिका निभा रहे हैं। उनके साथ सादिया खतीब, रेवती, कुमुद मिश्रा और शारिब हाशमी जैसे अनुभवी कलाकार भी नजर आएंगे।
यह भी पढ़ेंः-New Excise Policy: फार्म हाउस पर रख सकेंगे 36 बोतलें, घटे कई शुल्क, हुए बड़े बदलाव
14 मार्च को रिलीज होगी फिल्म
इस रोमांचक फिल्म की पटकथा विक्रम भट्ट ने लिखी है, और इसका निर्देशन शिवम नायर ने किया है। पहले यह फिल्म 7 मार्च, 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे 14 मार्च, 2025 को होली के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा।