मुंबईः टेलीविजन जगत का मशहूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ 2 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। जहां पहले दिन सुपरस्टार सलमान खान टीवी रियलिटी शो के कंटेस्टेंट्स को घर में एंट्री दिलवाएंगे। इससे पहले इस टीवी रियलिटी शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इस प्रोमो वीडियो में सलमान खान बिग बॉस 13 के फर्स्ट रनरअप असीम रियाज और उनके भाई उमर रियाज के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं। इस दौरान सलमान खान हर बार की तरह ही असीम रियाज की मिमिक्री भी करते हैं। जिसके बाद असीम रियाज और उमर रियाज दोनों स्टेज पर खूब हंसते हैं। फैंस इस प्रोमो को काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं ट्विटर पर सलमान खान और असीम रियाज ट्रेंड कर रहा है।
यह भी पढ़ें-IPL 2021: पंजाब को बड़ा झटका, आईपीएल से बाहर हुए क्रिस…
रिपोर्ट्स के अनुसार बिग बॉस 15 में मशहूर टीवी शोज के होस्ट और एक्टर जय भानुशाली के अलावा बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट निशांत भट्ट, प्रतीक सेहजपाल, शिल्पा शेट्टी और नए सदस्यों में से करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, सिंबा नागपाल, डोनल बिष्ट, अकाशा सिंह, अफसाना खान और साहिल श्रॉफ भी घर में नजर आएंगे। फैंस इस शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)