मुंबईः अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर तापसी पन्नू की आगामी फिल्म ‘शाबाश मिट्ठू’ का नया पोस्टर रिलीज हुआ। पोस्टर को तापसी पन्नू ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा करते हुए लिखा-वह मेरे जैसे लाखों लोगों को प्रेरित करती रहती हैं। कुछ रुढ़ियों को तोड़ कर आगे बढ़ने के लिए एक नया रास्ता बनाती है। इस महिला दिवस पर मैं आगे बढ़ने वालों की जयकार करती हूँ!
फिल्म के इस नए पोस्टर में तापसी पन्नू बैक साइड से क्रिकेटर की ड्रेस पहने हुए खड़ी हैं। उनके दोनों हाथ दर्शकों के अभिवादन में ऊपर हैं और उनके एक हाथ में बैट और दूसरे में हेलमेट है। ‘शाबाश मिट्ठू’ भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज की बायोपिक है। स्पोर्ट्स पर आधारित इस फिल्म में तापसी मिताली की भूमिका में दिखेंगी। ‘शाबाश मिट्ठू’ की घोषणा साल 2019 में ही हुई थी। इस फिल्म में मिताली के जीवन और उनकी उपलब्धियों को बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा।
ये भी पढ़ें..भारत-चीन के बीच 15वें दौर की वार्ता 11 मार्च को, आमने-सामने…
तापसी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। यह पहला मौका है जब तापसी किसी फिल्म में क्रिकेटर की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म का निर्देशन राहुल ढोलकिया ने किया है। जबकि, निर्माता वायाकॉम 18 स्टूडियो हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और जल्द ही फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा की जाएगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)